Breaking News

सुंदर ने नाम कर लिया यह बड़ा रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा व आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें में कोहली की सेना को पहली पारी के बाद 160 रनों की बढ़त मिली है। डगमगाई भारतीय बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने संभाल लिया। ऋषभ पंत ने शानदार 101 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर शतक से चूक गए। सुंदर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 96 रन टीम के लिए जोड़े। इस दौरान सुंदर ने पार्टनरशिप का एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। अहमदाबाद में सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 365 रन बनाए और उसे 160 रन की बढ़त मिली। वह शतक पूरा कर सकते थे लेकिन दूसरे छोर पर भारत के अंतिम तीन विकेट मात्र 5 गेंदों पर गिर गए और उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया।

 सुंदर ने बनाया यह रिकॉर्ड – इस दौरान सुंदर ने 7वें विकेट के लिए ऋषभ पंत (101) के साथ 113 रन की साझेदारी की। सुंदर और अक्षर पटेल ने फिर संभलकर खेलते हुए 8वें विकेट के लिए भी 107 रन जोड़े। यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पहली बार है कि 7वें और 8वें विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप हुई। सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद सीरीज के आखिरी मैच में ब्रिसबेन में उन्होंने पहली पारी में 62 रन बनाकर जता दिया था कि इस युवा बल्लेबाज में काफी दम है। इसके बाद दूसरी पारी में भी तेज-तर्रार 22 रन बनाए थे। सुंदर ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै में नाबाद 85 रन बनाए थे। इस बार भी वह अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए, जिसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (55) के अर्धशतक और डैन लॉरेंस (46) का खास योगदान रहा। स्टोक्स ने 121 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि लॉरेंस ने 74 गेंदों पर 8 चौके लगाए। ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन का योगदान दिया।