Breaking News
vichar suchak

सिपाही भर्ती: 28,916 पदों पर 8,706 कैंडि‍डेट्स दोबारा आजमाएंगे किस्‍मत

लखनऊ. सिपाही भर्ती 2015 में हिस्सा लेने वाले कैंडि‍डेट्सको सरकार ने तोहफा दिया है। पर्याप्त आवेदन न होने के कारण इस पर दोबारा भर्ती का फैसला लिया गया है। ऐसे में 28,916 पदों के लिए 8706 अभ्यर्थियों को अपनी किस्मत आजमाने का फि‍र सेे मौका मिल रहा है। 19 सितंबर को बुलाया गया…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा समान अंक पाने वाले 8706 अभ्यर्थियों को 19 सितंबर को फिर बुलाया गया है।
बोर्ड द्वारा इन सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों और शारीरिक मानक की जांच होगी।
बोर्ड सचिव ने बताया कि 28916 पदों के लिए 35,562 अभ्यर्थियों को चुना गया था।
लेकिन, आगे की परीक्षा में उनमे से कई अभ्यर्थी असफल रहे थे।
इस कारण बोर्ड ने 8,706 अभ्यर्थियों को बुलाने का निर्णय लिया है।
बोर्ड द्वारा आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, गोंडा में इनके डॉक्‍युमेंट्स और शारीरिक मानक की जांच की व्यवस्था की गई है।
इस अभ्यर्थियों का चुनाव कट ऑफ सूची के आधार पर होगा।
ये है कट ऑफ
– जनरल- 403.73
– एसटी- 367.67
– एससी- 376.67
– ओबीसी- 394.73