Breaking News

सातवीं बार नीतीश कुमार बने बिहार के सीएम, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी सीएम

पटना: बिहार के अगले सीएम के रूप में नीतीश कुमार ने सोमवार को शपथ ली. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस खास मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इसके पहले महागठबंधन में शामिल दलों ने शपथ ग्रहण समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया था। नीतीश सरकार में मंगल पांडेय ने फिर से शपथ ग्रहण किया है. इसके पहले वो स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं, वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी को नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. वो सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़े थे. जिसमें हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव में वीआईपी चार सीटें जीती है.
हम पार्टी की तरफ से संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली है. वो पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे हैं, शीला कुमारी को नीतीश सरकार में मंत्री बनाया गया है. उन्होंने फुलपरास सीट से चुनाव जीता है, जेडीयू के मेवालाल चौधरी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मेवालाल चौधरी तारापुर सीट से जीते हैं, बिहार जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली, सुपौल सीट से जीते जेडीयू ने वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. विजेंद्र प्रसाद यादव आठवीं बार विधायक चुने गए हैं. वो नीतीश कुमार कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री भी रह चुके हैं, शपथ ग्रहण समारोह में विजय कुमार चौधरी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. विजय कुमार चौधरी साल 2015 में विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे. उन्होंने सरायरंजन विधानसभा सीट से चुनाव जीता है, बीजेपी की रेणु देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है, राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, बिहार के अगले सीएम के रूप में नीतीश कुमार ने शपथ ले ली. राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार सातवीं और लगातार चौथी बार बिहार के सीएम बने हैं. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। बिहार में एनडीए सरकार पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है सुशील कुमार मोदी जैसे अनुभवी नेता को हटाकर दो जूनियरों डिप्टी सीएम बनाया गया. बंगाल चुनाव तक सरकार का टिकना मुश्किल है, बिहार में शपथ ग्रहण पर सियासत गरमाती जा रही है. महागठबंधन के समारोह के बहिष्कार पर हम प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि ‘तेजस्वी यादव राजपरिवार के लोग हैं. वो हमेशा जनमत का विरोध करते रहे हैं. अगर राजद को जनमत सही नहीं लग रहा है तो तेजस्वी यादव को ऐलान करना चाहिए कि वो ना तो विधायक पद की शपथ लेंगे और ना ही कोई नेता प्रतिपक्ष बनेगा।