Breaking News

साइकिल क्यों चलाते हैं ये मंत्री, क्या है मोदी के इन मंत्रियों की प्रोफाइल

जयपुर। राजस्थान के तीन लोकसभा सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यमंत्री बनाया है। जातिगत समीकरणों के अलावा काबिलियत और कामकाज के तौर-तरीकों पर भी मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में यह साफ दिखाई दे रहा है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण नाम बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल का है। नागौर से सांसद सीआर चौधरी और पाली सांसद पीपी चौधरी को भी अलग-अलग कारणों से जगह दी गई है। क्या है इन मंत्रियों का बैकग्राउंड…
– असल में अर्जुनराम मेघवाल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी और विजय गोयल पढ़े-लिखे और समझ रखने वाले सांसद हैं।
– अर्जुनराम मेघवाल आईएएस और सीआर चौधरी आरएएस अफसर रहे हैं। दोनों रिटायरमेंट के बाद राजनीति में आए।
– अर्जुनराम मेघवाल का नाम उनकी काबिलियत पर, सीआर चौधरी का नाम जाटों के प्रेशर के कारण, पीपी चौधरी का नाम वित्त मंत्री अरुण जेटली के कारण और विजय गोयल का नाम दिल्ली कोटे से आया है।
– वैसे सीआर चौधरी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नजदीकी हैं। ऐसे में उनकी एंट्री इसलिए भी वजनी मानी जा रही है।
साइकिल वाले सांसद कहलाते हैं अर्जुनराम
– बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल की छवि प्रखर वक्ता के रूप में बनी है।
– वे संसद में प्रदेश के मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं।
– संसद में उन्हें एक और रोचक नाम से जाना जाता है, वह है साइकिल वाले सांसद।
– असल में पेट्रोल बचाने की मुहिम के कारण सांसद अर्जुनराम कई बार साइकिल से संसद आते हैं।
– यही नहीं मंगलवार को भी वे शपथ लेने पहुंच तो साइकिल पर ही गए।
– बीकानेर से ये दूसरी बार सांसद बने हैं।
– संसद में बेस्ट एमपी का अवार्ड भी मेघवाल को मिल चुका है।
एजुकेशन
– स्नातक की परीक्षा वर्ष 1974 में पास की।
– एल.एल.बी. की परीक्षा वर्ष 1977 मे नियमित विद्यार्थी के रूप में तथा एम. ए. की परीक्षा भी वर्ष
1979 मे नियमित विद्यार्थी के रूप में श्रीडूंगर कॅालेज से ही उत्तीर्ण की।
– वर्ष 1982 में आर.ए.एस. की परीक्षा पास की।
पर्सनल लाइफ
– अर्जुन राम मेघवाल की शादी आठवीं क्लास में ही हो गई थी।
– मेघवाल की शादी 12 मई 1968 को पानादेवी के साथ गांव नाल बडी में हुई थी।
राजनीति में कब हुई एंट्री
– 2009 में अर्जुन राम मेघवाल को भारतीय जनता पार्टी ने बीकानेर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया।
– अर्जुनराम मेघवाल 2 जून 2009 को लोक सभा में सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की।
– राजस्थान से बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल राजस्थान में बड़े दलित नेता माने जाते हैं।
– पिछले वर्ष दूसरे बजट सत्र के पहले दिन से उन्होंने अपने आवास विंडसर रोड से संसद भवन तक का सफर साइकिल से शुरू किया था।
– तब से वे साइकिल से ही संसद आने-जाने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।
– भाजपा अर्जुन राम मेघवाल को बेहतरीन कार्यों के लिए हाल ही चेन्नई के आई.आई.टी. सभागार में सांसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
– उनके साथ इसी समारोह में पाली से सांसद पी.पी. चौधरी को सांसद रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया।