Breaking News

सभी किसान पढ़े कृषि मंत्री द्वारा लिखी किसानों के नाम चिट्ठी -पीएम

कृषि मंत्री ने 8 पेज की चिट्ठी में तीनों कृषि कानूनों की चर्चा की है। और सभी किसानों से इसे पढ़ने की अपील भी की है। देशभर में दिल्ली से लगी सीमाओं पर किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में देश के कृषि मंत्री  ने किसानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उन्हें चिट्ठी लिखी है। मंत्री के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी किसानों से इस चिट्ठी को पढ़ने की अपील की है।

किसानों को दिया आश्वासन 

इस पत्र में किसानों को आश्वासन दिया है कि न तो एमएसपी खत्म होगी और न ही मंडियां बंद होगी। वहीं उन्होंने कॉरपोरेट घरानों के किसानों के जमीन छिनने को भी कोरी कल्पना करार देते हुए खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ-साफ लिखा कि हर हाल में किसानों के हितों की रक्षा की जाएगी। कभी-भी किसानों के एक इंच भी जमीन नहीं लिये जा सकते। केंद्र में बैठी मोदी सरकार किसानों के हित की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपने पत्र में विपक्षी दलों को निशानों पर लिया है।

विपक्ष के बहकावें में न आने की सलाह –

कृषि मंत्री ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि किसान संगठन विपक्ष के बहकावे में आ गए है। यह वहीं विपक्षी दल है जो कभी इस देश के छात्रों का सहारा लेते तो कभी महिलाओं की आड़ में आंदोलन को चलाते रहते है। लेकिन जब उन्हें निराशा हाथ लगती है तो अब किसानों को बहकाने के लिये उन्हें अपने षडयंत्र का हिस्सा बना लिये है। जिसकी जितनी निंदा की जाए वो उतनी कम है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि जो कांग्रेस स्वामीनाथन रिपोर्ट को दबाकर रखी हुई थी,अब वो किसानों का सबसे बड़ा हितेषी बनता दिखाना चाहता है।