Breaking News
घायल

सपा व भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों में हुई भिड़ंत में दोनों पक्षों के कई लोग घायल, जाने मामला

गोंडा। सपा व भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों में हुई भिड़ंत में दोनों पक्षों के कई लोग घायल, जाने मामला, सपा व भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों में हुई भिड़ंत में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। मारपीट व हवाई फायरिंग की घटना के बाद हुई गिरफ्तारी से आक्रोशित भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कोतवाली को घेरा व धरना प्रदर्शन किया।

जिले के आला अधिकारी मान मनौव्वल में जुटे रहे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट व हवाई फायरिंग की घटना से एक बार फिर करनैलगंज दहल गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

भाजपा व सपा प्रत्याशियों के समर्थकों में भिड़ंत, मारपीट व हवाई फायरिंग

एक पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की गई वहीं दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली को घेर लिया और धरना प्रदर्शन करने लगे। दूसरा पक्ष सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह का समर्थक बताया जा रहा है। सोमवार की देर रात करनैलगंज नगर के गोंडा लखनऊ मार्ग पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर दो पक्षों में हुई मारपीट व कई राउंड हवाई फायरिंग की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक पक्ष की तरफ से संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।

और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया वहीं भाजपा के प्रत्याशी अजय सिंह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी एवं एक तरफ से मुकदमा पंजीकृत न करने के विरोध में कोतवाली करनैलगंज पहुंच कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले: धुंआ उड़ाने वाले धुआं हो गया, जाने और क्या कहा

मौके पर पहुंचे जिले के आला अधिकारियों ने उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया और उनके पक्ष की तरफ से भी मुकदमा पंजीकृत किया। उसके बाद भाजपा प्रत्याशी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए कोतवाली गेट पर जमे रहे। यह सिलसिला दिन में 11 बजे से शुरू होकर लगातार चलता रहा। बीच-बीच में जय श्री राम, वंदे मातरम, अजय सिंह तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए जाते रहे।

योगी ने कहा कि हमने कहा था कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाएंगे……

वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी रही। मौके पर सीओ गोंडा, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी करनैलगंज सहित कई थानों के थानाध्यक्ष एवं पुलिस फोर्स मौजूद रही और धरना प्रदर्शन चलता रहा। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन चल रहा था और भाजपा के समर्थकों की संख्या में लगातार इजाफा होता रहा।