Breaking News

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत वेंडर्स मीट व अन्य आयोजन

लखनऊ । उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के रूप में आयोजित किया जा रहा है, इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन आयोजित किये जाने वाले कार्यकलापो के अंतर्गत आज दिनांक 28.10.20 को मंडल के रेल कार्य सम्बन्धी व्यापारी वर्ग, वेंडर एवं कांट्रेक्टर इत्यादि के साथ ऑनलाइन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे उनकी रेल कार्य में आने वाली समस्याओ से अवगत होकर उनका तत्काल निवारण किया गया साथ ही उनसे सुझाव भी आमंत्रित किये गए जिससे उनके एवं रेल के द्वारा किये गए कार्यो में और अधिक पारदर्शिता आ सके एवं समस्त कार्यो को सुगमतापूर्वक संपन्न किया जा सके, इसी गतिविधि के अंतर्गत लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में ऑनलाइन चिकित्सकों एवं चिकित्सा क्षेत्र से सम्बंधित वेंडरो एवं कांट्रेक्टर तथा व्यापारियों के मध्य एक वार्ता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से व्यापारी वर्ग की समस्याओ को जानकार पूर्ण पारदर्शिता के साथ समाधान करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाये गए साथ ही पारस्परिक संवाद के द्वारा कार्यप्रणाली को और अधिक सुगम एवं और अधिक व्यवस्थित बनाने की दिशा में भी सुझाव दिए गए, इसके अतिरिक्त मंडल कार्यालय के पुस्तकालय में रेल कर्मचारियों की दंड नियमावली सम्बन्धी एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया, इसीप्रकार वाराणसी के कोचिग डिपो में भी रेल नियमों पर आधारित एक चर्चा का आयोजन हुआ, एवं मंडल के विभिन्न विभागों, यूनिटों एवं इकाइयो में भी सप्ताह से सम्बंधित कार्यकलापों का आयोजन किया गया, आज सतर्क भारत समृद्ध भारत विषय पर एक प्रश्नोत्तरी (फनप्र) का भी आयोजन किया गया जिसमे मंडल के अनेक कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।