Breaking News
सकुशल संपन्न

जिला प्रशासन चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए दस अभियुक्तों को किया 6 माह के लिए जिला बदर

गोरखपुर। विधानसभा 2022 चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। विभिन्न थाना अंतर्गत है दस शातिर को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया जिससे आगामी विधानसभा 2022 चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना थानाध्यक्षों द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संतृप्ति पर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता के कोर्ट से सात अभियुक्तों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया।

चुनाव को सकुशल संपन्न

एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने बताया कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधी किस्म के व्यक्तियों के ऊपर 107 ,116 की कार्यवाही करने की प्रक्रिया जारी है।

भरोहिया में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों में वितरित किए टैबलेट-स्मार्ट फोन

 

जिला बदर होने वालो में प्रमुख रूप से गिरजेश यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी मलाव थाना बेलीपार सतीश यादव पुत्र फतीगन निवासी गोबडोर थाना झंगहा श्रवण पुत्र फूलचंद दाढ़ी निवासी जोगिया उर्फ खजुरही थाना सहजनवा साधु उर्फ सुदामा पुत्र सीताराम यादव निवासी श्रीरामपुर थाना गगहा रामनक्षत्र यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी टेलहनापार थाना चौरीचौरा रामकेश पुत्र देवानंद निवासी जंगल अव्वल थाना हरपुर बुदहट दिलीप चौधरी उर्फ गोफा पुत्र बाबूराम निवासी बेलवा बाबू थाना चौरीचौरा अमरजीत पुत्र बक्का यादव निवासी सीधेगौर थाना बड़हलगंज शिव कुमार दाढ़ी पुत्र राम हरि निवासी छितौना बुजुर्ग थाना उरुवा बाजार जयकुमार पुत्र बाबूलाल निवासी मझगावा थाना गगहा को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया।

इनके अलावा और अपराधी किस्म के अभियुक्तों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।