Breaking News

संपत्ति देखकर हैरान हुआ SC, सुब्रत रॉय को मिली 11 जुलाई तक पेरोल

लखनऊ. सुब्रत रॉय की पेरोल सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई तक बढ़ा दी है। इस दौरान उन्‍हें देश से बाहर कहीं भी जाने की छूट होगी। हालांकि, उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बताकर बाहर जाना होगा। उनकी निगरानी में 5 पुलिसवाले रहेंगे। साथ ही 4 अगस्त तक उन्‍हें 500 करोड़ रुपए जमा करने की भी कोर्ट ने शर्त रखी है। बता दें, रॉय अपनी मां छबि रॉय के निधन पर तिहाड़ जेल से 4 हफ्ते के पेरोल पर बाहर आए थे। सहारा की संपत्ति देखकर चौंका कोर्ट…
– सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को रॉय के वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर, जस्टिस एआर दवे और एके सीकरी की ज्‍वाइंट बेंच के सामने सुब्रत रॉय की संपत्ति का ब्यौरा रखा।
– इन दस्तावेजों को देखकर जजों की बेंच हैरान रह गई।
– बेंच ने कहा, ”आपके पास बहुत ज्यादा संपत्ति है। यह आपकी देनदारी से भी ज्यादा है। एेसा व्यक्ति आखिर क्यों जेल में बकाया न चुकाने के लिए सड़ता रहा, उसने क्यों नहीं बकाया चुका दिया?’
– इसके बाद सिब्बल ने याद दिलाया कि ब्यौरे को सीलबंद लिफाफे में पेश किया गया है। उसे सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए।
पाई-पाई चुका देंगे सहारा…
– सिब्बल ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि अगर रॉय को और 6 महीनों की मोहलत दी जाती है तो वह पाई-पाई चुका देंगे।
– अगर ऐसा नहीं होता है तो सेबी उनकी संपत्ति बेचने के लिए स्वतंत्र है।
– इस दौरान सिब्‍बल ने ये भी कहा कि सहारा चीफ देश छोड़कर नहीं जाएंगे।
मां के निधन पर लखनऊ पहुंची थीं दिग्‍गज हस्तियां
– सुब्रत रॉय अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लखनऊ में अपने निवास सहारा सिटी आए थे।
– मां के निधन पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, राज बब्‍बर, सीएम अखिलेश यादव, पीडब्लूडी मंत्री शिवपाल यादव समेत कई दिग्गज हस्तियां सहारा चीफ से मिलने पहुंची थीं।
सुुब्रत रॉय पर है ये आरोप
– सुब्रत रॉय सहारा पर करीब 3 करोड़ निवेशकों का 24 हजार करोड़ रुपए न लौटाने का आरोप है।
– पैसा न लौटाने के एवज में ही कोर्ट ने सहारा को जेल भेज दिया था।
– कोर्ट ने निवेशकों के पैसा लौटाने के लिए सेबी को सहारा की संपत्ति की कुर्की करके पैसे लौटाने के भी आदेश दिए थे।
– वहीं, सहारा समूह का दावा है कि उसने निवेशकों को उनका पैसा लौटा दिया है। जो बची हुई देनदारियां हैं, वो सेबी के पास हैं।
– इन्‍वेस्‍टर्स के पैसे नहीं लौटाने के कारण ही सुब्रत रॉय 4 मार्च 2014 से तिहाड़ जेल में बंद थे।