Breaking News

विरोध कर रहे 3 लोग अरेस्‍ट; बजरंगबली के दर पर बोले गुलाम- मैं बहुत छोटा आदमी

वाराणसी (यूपी).गजल गायक गुलाम अली संकटमोचन मंदिर में परफॉर्म करने पहुंचे। प्रोग्राम की शुरुआत से पहले उन्‍होंने कहा कि ये काफी बड़ा मंच है। वह बहुत छोटे आदमी और फनकार हैं। इससे पहले आतिशबाजी के साथ स्‍टेज पर उनका स्‍वागत किया गया।
3 लोगों को किया गया गिरफ्तार
– सिक्‍युरिटी को देखते हुए मंदिर कैम्‍पस में बाउंसर और भारी पुलिसफोर्स तैनात की गई है।
– बता दें, प्रोग्राम की शुरुआत पंड‍ित विश्‍वनाथ ने की। इस मौके पर 15 फीट ऊंचा बजरंगबली का स्‍टैच्‍यू सेल्‍फी के लिए बनाया गया है।
– उधर, गुलाम अली का विरोध करने पर 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
– सीएम ने गजल गायक को राज्य अतिथि बनाया है।
हिंदू संगठन कर रहे हैंं विरोध
– शिवसेना सहित कई हिंदू संगठन गुलाम अली के प्रोग्राम का लगातार विरोध कर रहे हैंं।
– हिंदू युवा वाहिनी और हिंदू जागृृति मंच ने डीएम राजमणि यादव को मेमोरेंडम दिया है।
– हिंदू संगठनों के मुताबिक, गुलाम अली को काशी में आने से रोका जाए, क्योंकि उनके यहां आने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी।
– इससे पहले शिवसेना गुलाम अली के विरोध में शहर में कई जगह पोस्टर लगा चुकी है।
क्यों हो रहा विरोध?
– लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में हिंदुओं का धर्मांतरण और लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं बढ़ी हैं।
– वहीं, संकट मोचन मंदिर में आतंकी हमले में कई लोगों की जान जा चुकी हैं। पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार घुसपैठ कर रहा है। पठानकोट में आतंकी हमला हुआ। ऐसे में गुलाम अली और पाकिस्तान हाईकमिश्नर अब्दुल बासित को मंदिर में घुसने की परमिशन पर तुरंत रोक लगाई जाए।
गुलाम अली ने क्‍या कहा था?
– दोनों देशों के बीच आतंकवादी घटनाओं से कलाकार का कोई लेना देना नहीं है।
– मैंं लाहौर में गाता हूं तो अमेरिका भी सुनता है।
– शि‍वसेना के लोगों को तहे दि‍ल से दुआ देता हूं कि ये लोग अच्‍छा सोचें।
– नफरत से नहीं, बल्‍कि प्‍यार से नजदीक आना चाहिए।
– वो मेरा विरोध करते हैंं, लेकिन फि‍र भी मैंं उनके लिए दुआ करता हूं।
मनोज तिवारी ने गुलाम अली को किया था सपोर्ट
– बीजेपी सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी ने कहा था कि‍ गुलाम अली का वि‍रोध मोदी की छवि‍ धूमि‍ल करने के लि‍ए हो रहा है।
– यह राजनीति‍ से प्रेरि‍त है। उनका भारत में स्‍वागत है। उनके कि‍ए जा रहे वि‍रोध की बीजेपी निंदा करती है।
– बता दें, गुलाम अली का शिवसेना, हिंदू युवा वाहिनी और बजरंगदल विरोध कर रहा है।
– सोमवार को गजल गायक के कई स्थानों पर पुतले जलाए गए थे।