Breaking News

वाराणसी: रैली को करेंगे संबोधित, अमित शाह ने पत्‍नी के साथ किया काल भैरव दर्शन

वाराणसी.अमित शाह शनिवार को यहां बीजेपी के सहयोगी अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की 67वीं जयंती पर आयोजित जन स्वाभिमान रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्‍होंने संकटमोचन मंदिर, कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। 2017 यूपी असेंबली इलेक्शन को देखते हुए इस रैली को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। रैली जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयो‍जित की जा रही है। जयापुर के प्रधान की बेटी शाह से मिलने पहुंची…
– शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर के ग्राम प्रधान नारायण पटेल को अरेस्‍ट किया गया था।
– अब उनकी बेटी माया पटेल, पोती नीतू पटेल और परिजन अमित शाह से इंसाफ मांगने रैली स्‍थल पर पहुंचे हैं।
– माया का आरोप है कि उनके पिता, भाई और भतीजे को सपा सरकार ने साजिश के तहत फंसाया है।
– बीजेपी पदाधिकारियों ने भी हमारी कोई भी मदद नहीं की है। गांव से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं प्रदर्शन करने के लिए यहां पहुंच रही हैं।
– उसका कहना है कि वह जब तक अमित शाह से नहीं मिलेगी, रैली स्‍थल से नहीं हटेगी।
प्रधान को क्‍यों किया गया था अरेस्‍ट?
– जयापुर के प्रधान नारायण पटेल, उनके बेटे राहुल और भतीजेे मुकेश को धारा 308 के तहत रोहनिया पुलिस ने अरेस्ट किया था।
– थानाध्यक्ष शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मुसेपुर के पास सिंचाई विभाग की नाली गई हुई है, जिस पर जयराम सिंह ने समरसेबल लगवाकर कब्जा कर लिया है।
– वह यहांं से किसी भी ग्रामीण को आने-जाने नहीं देता है। इसका प्रधान नारायण पटेल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध किया था।
– बीते 27 जून को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद शुक्रवार को तीनों को अरेस्‍ट किया गया।