Breaking News

वायुसेना ने निकले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे 286 यात्री

भारतीय वायुसेना ने केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे 286 यात्रियों को मंगलवार को उनके निर्धारित जगहों तक पहुंचा दिया. एक अधिकारी ने बताया, “लद्दाख के कुल 286 यात्री फंसे हुए थे. उन सभी को मंगलवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने सी-130 और एएन-32 विमानों की मदद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पहुंचाया.”  उन्होंने बताया कि 21 यात्रियों को लेह से श्रीनगर लाया गया, 35 को श्रीनगर से करगिल, 19 को करगिल से श्रीनगर, 21 को जम्मू से करगिल, 70 को करगिल से जम्मू और 120 लोगों को लेह से जम्मू से जाया गया. करगिल कुरियर सेवा के मुख्य कोऑर्डिनेटर आमिर अली ने बताया कि श्रीनगर-करगिल सड़क मार्ग बंद होने के कारण एएन-32 करगिल कुरियर सेवा सप्ताह में तीन बार करगिल से जम्मू, दो बार करगिल से श्रीनगर जाती है. मौसम खराब होने के कारण सेवा रद्द करनी पड़ी थी और लद्दाख प्रशासन ने रक्षा मंत्रालय से सी-17, सी-130 और एएन-32 विमानों का उपयोग कर मदद का अनुरोध किया था. अली ने बताया कि एएन-32 करगिल कुरियर सेवा की बुधवार को करगिल से श्रीनगर और करगिल से जम्मू उड़ान भरने की योजना है.