Breaking News

लास्ट डेट 10 अप्रैल, 50000 रुपए तक सैलरी वाली सरकारी नौकरी निकली

एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के 620 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इसमें सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की नियुक्ति संभागीय एवं जिला स्तर पर की जाएगी। एप्लिकेशन भेजने की लास्ट डेट 10 अप्रैल, 2016 है। कैंडिडेट्स को इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अधिकतम सैलरी 50 हजार रुपए…
वेतनमान :यूपी सरकार द्वारा कुल 24 पोस्ट के लिए 620 नौकरियों निकली हैं। इसमें डाटा ऑपरेटर की सबसे कम 12 हजार रुपए सैलरी है। वहीं, कई पोस्ट की अधिकतम सैलरी 50 हजार रुपए है।
कुल वैकेंसी :
पोस्ट का नाम वैकेंसी सैलरी
Legal Expert/ Consultant 01 44,000/-
RKSK Coordinators 25 25,000/-
DEIC Manager 75 33,000/-
Data Analyst 01 22,000/-
Regional Coordinator 07 35,000/-
Programme Coordinator 04 30,000/-
Legal Expert 01 44,000/-
Consultant Quality Assurance (State) 01 50,000/-
Consultant Quality Assurance (Division) 18 45,000/-
Consultant Quality Assurance (District) 75 40,000/-
Consultant Public Health(State) 01 50,000/-
Consultant Public Health(Division) 18 45,000/-
Data Operator cum Program Assistant, (State) 01 12,000/-
Data Operator cum Program Assistant (Division) 18 12,000/-
Data Operator cum Program Assistant (Districts) 75 12,000/-
Quality Manager Hospital (District) 75 40,000/-
Divisional Urban Health Consultant 18 40,000/-
Urban Health Coordinators 75 30,000/-
Data cum Account Assistant 83 20,000/-
Data Manager at District HQs 17 23,000/-
District Program Manager 05 32,700/-
District Community Process Manager 04 26,650/-
District Data-Cum Account Assistant 11 18,150/-
District Accounts Manager 11 26,650/-
क्वालिफिकेशन :सभी 24 पोस्ट अलग-अलग क्वालिफिकेशन वाली हैं। इसमें ग्रैजुएट से लेकर, MBA, MBBS तक की डिग्री मांगी है।
सिलेक्शन प्रोसेस :कैंडिडेट्स का चयन शॉर्ट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उनका टेस्ट लिया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई :जो कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें SAMS के ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। एप्लिकेशन भेजने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल, 2016 है।