Breaking News

ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी टैक्स हैवन सेंट लूसिया में चाहते हैं बसना

लंदन. ललित मोदी ने सेंट लूसिया की सिटिजनशिप के लिए एप्लिकेशन दिया है। सेंट लूसिया एक कैरेबियन कंट्री है जो टैक्स हैवन माना जाता है। मोदी अभी लंदन में हैं। बता दें कि आईपीएल के पूर्व चेयरमैन मोदी पर ईडी (इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने दो केस दर्ज कर रखे हैं। ललित मोदी पर क्या हैं आरोप…
– ईडी को फेमा वॉयलेशन मामले में ललित मोदी की तलाश है। इसने मोदी के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।
– ललित मोदी पर दो केस दर्ज हैं। पहला- मॉरीशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप को आईपीएल ने 425 करोड़ का ठेका दिया था। बाद में यही ठेका वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से एमएसएम कंपनी को ट्रांसफर किया गया। आरोप है कि इसी में ललित मोदी ने 125 करोड़ रुपए कमीशन लिए।
– दूसरा आरोप 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल के पेमेंट में गड़बड़ी का है।
– ललित मोदी पर आरोप लगे कि उन्होंने दो नई टीमों कोच्चि और पुणे की नीलामी के दौरान गलत तरीके अपनाए।
– ईडी ने दूसरे मामले में प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया था और बाद में गुड़गांव और दिल्‍ली में जांच के सिलसिले में छापे भी मारे थे।
– आईपीएल में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी में भी नाम सामने आने के बाद 2010 में ललित मोदी लंदन चले गए। तब से वही हैं।
– मोदी का कहना है कि जान पर खतरे की वजह से वह ब्रिटेन में रह रहे हैं।
सेंट लूसिया को क्यों कहते हैं टैक्स हैवन कंट्री?
– ऐसे देश जहां इनकम पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता या नॉमिनल लगता है, उन्हें टैक्स हैवन कंट्री कहते हैं।
– इन देशों में फाइनेंशियल सीक्रेसी सिस्टम लागू होता है।
– सेंट लूसिया को भी दुनिया के टैक्स हैवन देशों में गिना जाता है, क्योंकि यहां हाइएस्ट बैंकिंग सीक्रेसी स्टैंडर्ड्स लागू हैं।
कौन हैं ललित मोदी?
– आईपीएल की शुरुआत करने वाले ललित मोदी 2005 से 2010 तक बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट रहे।
– 2008 से 2010 तक आईपीएल के चेयरमैन और कमिश्नर रहे।
– 2010 में ललित मोदी को आईपीएल कमिश्नर के पद से सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही बीसीसीआई से भी सस्पेंड कर दिया गया।
1852 करोड़ की है कंपनी
– ललित मोदी, ‘मोदी एंटरप्राइजेज’ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
– इनके दादा गूजरमल मोदी ने 1933 में इस कंपनी की स्थापना की थी।
– कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अब ललित मोदी की कंपनी 2.8 बिलियन डॉलर (करीब 1852 करोड़ रुपए) की हो चुकी है।
– ललित मोदी के पिता के.के मोदी इस कंपनी के प्रेसिडेंट हैं।
– मोदी एंटरप्राइजेज तंबाकू से लेकर चाय, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट के बिजनेस में है।