Breaking News
मोहल्ले की नही होती सफाई
मोहल्ले की नही होती सफाई

लटकते तार व गलियों मे व्याप्त गंदगी से जीना मुहाल !

सीतापुर (आशीष शर्मा) – नगर के मोहल्ला मिर्दही टोला, श्यामनाथ व पूर्णागिरि नगर मे व्याप्त गंदगी और लटकते बिजली के तारों से मोहल्ले वासी परेसान है। यहां पर मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। न सफाई का ध्यान रखा जाता है। गंदगी के कारण मच्छरों के प्रकोप से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
मोहल्ले में जल निगम की ओर से पाइप लाइन डालने का काम हो हुआ है।

जिसकी वजह से गलियों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पानी की लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत नहीं होती, ऐसे में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। नाले-नालियां गंदगी से पटी मिली, नालियों के चोक होने से गंदा पानी सड़क पर रिसता रहता है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप है और डेंगू, मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

मोहल्ले की नही होती सफाई
मोहल्ले की नही होती सफाई

मोहल्ले वालों के मुताबिक डोर-टू-डोर कूड़ा कनेक्शन तक नहीं होता है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे मिल जाएंगे, जबकि नगर पालिका की ओर से शहर को स्वच्छ बनाने का दावा किया जाता है। बिजली के तार ढीले होकर लटकने लगे हैं। मोहल्ले वालों का कहना है कि नगर पालिका का सिर्फ नाम है, सुविधाएं कुछ भी नहीं है।

मोहल्ले में सफाई कर्मी व डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए भी कर्मचारी नहीं आता है। कूड़ेदान तक नहीं रखवाए गए हैं। नगर पालिका की ओर से सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा किया जाता है। हकीकत इसके विपरीत ही है। – अनुज शर्मा

श्यामनाथ मन्दिर में कूड़ा बिखरा पड़ा रहता है। बंधन गेस्ट हाउस के सामने गलियों में पानी भरा हुआ है, जो लोगों के घरो मे भी प्रवेश कर जाता है। लोगों का निकलना दूभर है। पूरे मोहल्ले में गंदगी व्याप्त है, सफाई नहीं होती है। – सत्येंद्र मिश्रा

मोहल्ले में बिजली के तार लटक रहे हैं। थोड़ी सी भी हवा चलने पर चिंगारियां नीचे गिरती हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस पर ध्यान दिया जाए। – कमल किशोर