Breaking News

लखनऊ में पीएम आवास योजना के आवेदकों की लाटरी 9 व 10 फरवरी को

लखनऊ । सूडा की जांच में जो आवेदक सही मिले हैं उनकी लाटरी नौ से 12 फरवरी के बीच होगी। लॉटरी के बाद लोगों को 6 महीने में मकान का कब्जा भी मिल जाएगा।

एलडीए ने 20 जुलाई से 31 अक्टूबर 2030 के बीच में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के लिए पंजीकरण कराया था। बसंत कुंज योजना में 2256 तथा इतने ही मकानों के लिए शारदा नगर विस्तार में भी पंजीकरण खोला गया था। इनके लिए करीब 6985 लोगों ने आवेदन किया था। एलडीए ने इनकी सूडा से जांच कराई। इसमें केवल 62 लोगों के आवेदन गलत पाए गए हैं। इनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। बाकी 6923 आवेदन सही मिले हैं। इन सभी को मकान लॉटरी से आवंटित किए जाएंगे।

बसंत कुंज योजना के आवेदकों की लाटरी 9 व 10 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से 5:00 बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में होगी। शारदा नगर विस्तार योजना के मकानों के लिए आवेदन करने वालों की लाटरी 11 व 12 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के इसी हाल में सुबह 11:00 से 5:00 बजे तक होगी। एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने सभी आवेदकों से लाटरी में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लॉटरी पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। किसी के साथ कोई नाइंसाफी नहीं की जाएगी।

शारदा नगर विस्तार में एक एक मकान के दो दो दावेदार
शारदा नगर विस्तार के 2256 मकानों के लिए कुल 4248 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 4202 लोगों के आवेदन सही पाए गए हैं। यहां खाली मकानों से करीब 1946 आवेदन ज्यादा हुए हैं। इसलिए यहां मकान मिलना कठिन होगा। जबकि बसंत कुंज हरदोई रोड योजना के 2256 मकानों के लिए 2737 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें से 2721 आवेदक सही मिले हैं। यहां खाली मकानों से केवल 465 आवेदक ही ज्यादा आए हैं। ऐसे में वसंत कुंज योजना में मकान मिलने की उम्मीद काफी ज्यादा रहेगी।