Breaking News

लखनऊ: चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा, सेंट्रल इलेक्‍शन कमीशन का दो दिवसीय दौरा आज से

लखनऊ. राजधानी में बुधवार से सेंट्रल इलेक्‍शन कमीशन दो दिवसीय दौरे पर रहेगा। इसमें कमीशन के दो डिप्‍टी कमिश्‍नरों का पैनल आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेगा।
ये है बुधवार का शेड्यूल
– राज्‍य मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि सेंट्रल इलेक्‍शन कमीशन के दो डिप्‍टी कमिश्‍नरों में विजय देव और उमेश सिन्‍हा शामिल हैं।
– ये 2017 विधानसभा चुनावों की अब तक हो चुकी तैयारियों का जायजा लेंगे और आवश्‍यक दिशा-निर्देश देंगे।
– इसमें पहले सेशन में दोनों डिप्‍टी कमिश्‍नर मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक करेंगे, जिसमें टी वेंकटेश के साथ उनके सारे सब-ऑर्डिनेट शिरकत करेंगे।
– इस बैठक में मतदाता सूची, मतदान केंद्रों का निर्धारण, इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की व्‍यवस्‍था, सुरक्षा बलों की आवश्‍य‍कता, ट्रांसपोर्टेशन और चुनाव कर्मियों की व्‍यवस्‍था पर चर्चा होगी।
– इसके बाद लंच होगा। फिर दोनों डिप्‍टी कमिश्‍नर योजना भवन में 8 मंडलों के सारे डीएम के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग करेंगे।
– इन डीएम को विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बारे में रिपोर्ट करेंगे।
ऐसा होगा गुरुवार का शेड्यूल
– दोनों डिप्‍टी कमिश्‍नर गुरुवार को योजना भवन जाएंगे।
– वहां बाकी बचे 10 मंडलों के डीएम के साथ कॉन्‍फ्रेंसिंग करेंगे।
– इसके बाद उनसे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची, मतदान केंद्रों का निर्धारण, इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीनों की व्‍यवस्‍था, सुरक्षा बलों की आवश्‍य‍कता, ट्रांसपोर्टेशन और चुनाव कर्मियों की व्‍यवस्‍था पर रिपोर्ट लेंगे।