Breaking News

लखनंऊ खण्ड स्नातक चुनाव को प्रभावित करने के लिये खड़े हुये डमी प्रत्याशी

प्रमुख राजनीतिक दलो ने इस सीट को बनाया प्रतिष्ठा का विषय
लखनऊ । पिछले तीन बार से लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी का कब्जा है। जो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों को रास नहीं आ रहा है। भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा जैसी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी इस चुनाव में खड़े होते है। प्रदेश में सत्ता होते हुये भी एमएलसी की इस प्रतिष्ठित सीट पर पिछले तीन कार्यकाल में निर्दलीय प्रत्याशी ही विजयी होता रहा है। पिछले दो कार्यकाल में लखनऊ पब्लिक कालेज के संस्थापक एस0पी0 सिंह तथा बाद में उनकी पत्नी तथा एडमिनिस्ट्रेटिव कान्ति सिंह विजयी रही। पिछली कई बार से प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के होते हुये भी यह सीट एक निर्दलीय के पास है। यह बात राजनीतिक दलों को हजम नहीं हो रही है। इस बार एक दिसम्बर को होने वाले एमएलसी के चुनाव में कान्ति सिंह फिर से मैदान में है। प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस बार इस चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है। चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से कान्ति सिंह के आगे व पीछे मिलते-जुलते नाम के प्रत्याशी उतार दिये है। कान्ति सिंह के अनुसार लखनऊ खण्ड स्नातक चुनाव को प्रभावित करने व उनके वोट काटने के लिये क्रमांक ग्यारह पर कान्ति कुमार तथा क्रमांक तेरह पर क्रांति सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी बना कर उतारा गया है। बैलेट पेपर में उनका क्रमांक बारह है। उनके अनुसार डमी प्रत्याशी की जानकारी होने पर उन्होनें प्रार्थना-पत्र देकर विशेष रूप से अपने नाम के साथ पत्नी एस0पी0 सिंह भी लिखवाया है। ताकि प्रबुद्ध मतदाताओं को कोई भ्रम न हो। निर्दलीय प्रत्याशी कान्ति सिंह ने बताया कि इस बार बैलेट पेपर में चौबीस प्रत्याशी है। बैलेट पेपर जिस तरह पीठासीन अधिकारी मोड़ कर दे उस पर वही र,खे बैगनी रंग के पेन का प्रयोग करते हुये उसी तरह मोड़ कर बाक्स में डाले। अपने साथ अपनी आई-डी मूल रूप में अवश्य रखे। बाकी सारी सूचनायें मतपत्र के पीछे लिखी है उनको ध्यान से पढ़ कर ही अपना मतदान करें। उन्होने प्रबुद्ध स्नातक मतदाताओं से अपील की है कि वे उनके युवाओं के प्रति किये गये कार्यों को देखते हुये उनको प्रथम वरीयता का मत प्रदान करें। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खण्ड स्नातक और खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव आगामी एक दिसम्बर को होने के कारण समस्त जनपदों जिनमें कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा उन्नाव को छोड़कर अन्य जिलों के सभी कर्मचारी जो बोनाफाइड मतदाता है। उनको अपपने मताधिकार के प्रयोग करने हेतु विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की राज्यपाल महोदया ने अपनी सन्तुस्ति प्रदान कर दी है।