Breaking News

राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी का शामिल होना गलत: हीरालाल यादव

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त को राम मंदिर की भूमि पूजा और उसका शिलान्यास कर दिया। जिसके बाद से अब राम मंदिर बनने का मार्ग प्रश्स्त हो गया है। पर सीपीआईएम को यह बात पसंद नहीं आई और सीपीआईएम उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव हीरालाल यादव ने सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि, जब कोर्ट ने मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी थी। तो सरकार को इससे दूर रहना चाहिए था। सीपीआईएम उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव हीरालाल यादव गुरुवार को कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी थी। यह काम ट्रस्ट के जिममें छोड़ देना चाहिए था सरकार को इससे दूर रहना चाहिए था। 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन में प्रधानमंत्री का शामिल होना और वहां उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल का उपस्थित रहना भारतीय संविधान का अपमान है। प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है किसी धर्म विशेष का नहीं। यह हमारी एकता और धर्मनिरपेक्षता हित में नहीं है।