Breaking News
राजस्थान कर्मचारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर 2021 पद के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी;

नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर 2021 पद पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट में संभाावना जताई जा रही है कि बोर्ड, सोमवार, 07 फरवरी, 2022 को मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर 2021 परीक्षा के लिए ई प्रवेश पत्र जारी कर सकता है। वहीं अभ्यर्थी ध्यान दें कि एक बार कॉल लेटर जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, नीचें दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बसंत पंचमी के दिन स्वर्ण जयंती समारोह में आईसीआरआईएसएटी को लान्च;

इसके बाद, होमपेज पर ‘एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें अब मोटर वाहन एसआई 2021 की सीधी भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें। इसके बाद ‘गेट एडमिट कार्ड’ पर क्लिक करें। आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद ‘प्रवेश पत्र आपके सामने होगा। अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

12 और 13 फरवरी को होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 12 फरवरी और 13 फरवरी, 2022 को मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर सीधी भर्ती 2021 परीक्षा आयोजित करेगा। इसके मुताबिक, पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं दूसरा पेपर 12 फरवरी 2022 दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, तीसरा पेपर 13 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

वैलिड आईडी कार्ड लाना होगा जरूरी

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को अपना ई प्रवेश पत्र के साथ-साथ, मूल फोटो पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से एक लेकर आना होगा। इसके अलावा, तीन लेटेस्ट अपडेट 2.5 आकार की रंगीन फोटो होनी चाहिए। वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के लिए एक नीला बॉलपॉइंट पेन लेकर जाना होगा।