Breaking News

योगेश्वर ऋषिकुल इण्टर कालेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वेबिनार आयोजित

लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पांच सितम्बर से पच्चीस सितम्बर तक मनाये जा रहे शिक्षा पर्व के तहत मेंहदीगंज स्थित योगेश्वर ऋषिकुल इण्टर कालेज में गूगल मीट के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वेबिनार आयोजित किया गया। इसके अन्र्तगत नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न बिन्दुओं पर परिचर्चा की गयी। जिसमे ंप्रमुख शिक्षाविदों ने परिचर्चा मे भाग लेते हुये अपनी सहभागिता दर्ज करायी। प्रधानाचार्य डा0 जी0के0 मिश्र ने बताया कि वेबिनार में वक्ता के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 मुकेश कुमार सिंह, नन्द कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा0 दिनेश कुमार, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के प्रोफेसर डा0 श्यामदेव और बाबा भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के डा0 सुभाष मिश्र उपस्थित थे। परिचर्चा का आरम्भ प्रधानाचार्य योगेश्वर ऋषिकुल ने किया। डीआईओएस डा0 मुकेश सिंह ने नयीय शिक्षा नीति के दृष्टिगत वर्तमान शिक्षा नीति में होने वाले बदलावों पर प्रकाश डाला। डा0 सुभाष मिश्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षकों एवं विद्यालय को प्रभावित करने वाले पभावों को रेखाकिंत किया। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा0 दिनेश कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रारूप पर विस्तार से परिचर्चाकी। विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले दूरगामी परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें भविष्य में होने वाले कौशल विकास, कृत्रिम बुद्धिमता का विकास, मशीन लर्निगं कृषि अध्ययन, प्रतिस्पर्धा का विकास सभी के लिये शिक्षा के समान अवसर आदि जैसे सुखद परिणामों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया। डा0 मुकेश कुमार सिंह ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर देने और अधिक वेबिनार आयोजित करने को कहा। इस अवसर पर अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाये उपस्थित थें। प्रधानाचार्य डा0 जी0के0 मिश्र ने वेबिनार के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद दिया।