Breaking News
UP Government Present Supplementary Budget In Vidhan Mandal Session
www.vicharsuchak.in

योगी सरकार ने पेश किया 4210 करोड़ का अनुपूरक बजट, पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए 960 करोड़

यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन प्रदेश की योगी सरकार ने 4210.85 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। बजट में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ऋण अदायगी के लिए 690 करोड़ रुपये, डिफेंस एक्सपो के लिए 86 करोड़, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 500 करोड़ व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 200 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इन मदों में बजट को दी गई मंजूरी:- बजट में पावर सेक्टर के लिए 1006 करोड़, एनसीआर जिलों में पराली प्रबंधन के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए।

– इसके अलावा, राष्ट्रीय उत्सव के लिए 18 करोड़ 84 लाख, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए 163 करोड़ रूपये मंजूर किए गए।

– प्रदेश के 13 जिलों बिजनौर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली,  बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशांबी के लिए 20 -20 करोड़ रूपए मंजूर। यह सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनेंगे।

– प्रदेश में अदरक आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए 32 करोड़ 21 लाख रुपये मंजूर।

– लोक निर्माण विभाग को ईपीसी मोड में भवन निर्माण के डीपीआर बनाने के लिए 5 करोड़ दिए जाएंगे।

– गोरखपुर के चिड़ियाघर के लिए 30 करोड़।

– अटल आवासीय विद्यालयों के लिए 130 करोड़ दिए गए।

– सूचना विभाग को 50 करोड़ रुपये दिए गए।