Breaking News
Vichar Suchak

यूपी में विस्फोट से 12 घायल, एक की मौत !!

यूपी में घर में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। इस धमाके में एक मौत हो गई और पड़ोसी के मकान की भी छत ढह गई।गोंडा के इमिलिया गांव में घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह अचानक विस्फोट होने से एक महिला की मौत हो गई जबकि महिला के पति समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर हालत में एक महिला समेत दो लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। विस्फोट की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने मकान में पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। थाना खरगूपुर क्षेत्र के बाजार से सटे इमिलिया गांव का रहने वाला फारुख अपने घर में ही पटाखा फैक्ट्री चला रहा था। उसके घर में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे उसकी बहू खैरुलनिशां पत्नी सलीम खाना पका रही थी। परिवार के और सभी लोग रोजमर्रा के काम कर रहे थे, इसी बीच अचानक पटाखों में विस्फोट होने से मकान की छत और दीवारें ढह गईं। धमाका इतना जोरदार रहा कि विस्फोट के कारण फारुख के पड़ोसी नौशाद के मकान की भी छत ढह गई। उसके घर की दीवारों में दरारें पड़ गई। विस्फोट की चपेट में आने से और मलबे में दबकर फारुख का बेटा समीम (25) उसकी बहू खैरुलनिशां (20) पत्नी सलीम, सलीम का भाई हारुन (19), कमरजहां (40) पत्नी फारुख, फारुख की बहू महरुलनिशां (27) पत्नी इस्लाम, फारुख का भतीजा हैदर अली (25), महरुननिशा (22)पत्नी हैदर अली, अमीना (4) पुत्री इस्लाम, फारुख के भाई शाह मोहम्मद की पत्नी शकीला (45), उसका भतीजा फैय्याज (25) पुत्र शाह मोहम्मद, शबीना (24) पत्नी फैय्याज व पड़ोसी नौशाद की पत्नी जमीला (35) व नौशाद की रिश्तेदार हसरतुल (50) घायल हो गईं। घायलों को जिला अस्पताल लाते समय खैरुलनिशा की रास्ते में मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में फैय्याज व शबीना को लखनऊ रेफर कर दिया गया।