Breaking News

यात्रियों का सामान सैनिटाइज करेगा रेलवे

बांदा। कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे यात्रियों का बैग (सामान) सैनिटाइज करेगा। इसके लिए बुंदेलखंड के पांच प्रथम श्रेणी वाले रेलवे स्टेशनों पर बैगेज सैनिटाइजेशन मशीनें लगाई जाएंगी। यात्रियों से दो रुपये प्रति किलो की दर से सैनिटाइजेशन शुल्क लिया जाएगा। बैगेज सैनिटाइजेशन की प्रति मशीन की लागत 2.55 लाख बताई गई है। कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल पूरी तरह यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ, लेकिन संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे तैयारियों में जुटा है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बांदा, चित्रकूट और ललितपुर स्टेशनों से डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनें गुजरती हैं। फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते 27 मार्च से बंद हैं। झांसी से ही कुछ ट्रेनें गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी के बांदा, चित्रकूट, ग्वालियर, झांसी व ललितपुर स्टेशनों में बैगेज सैनिटाइजेशन मशीन लगाई जा रही हैं। मशीन से यात्रियों के सामान को विसंक्रमित (सैनिटाइज) किया जाएगा। इसके बदले में यात्री से बैग के वजन के मुताबिक प्रति किलो 2 रुपये शुुल्क लिया जाएगा। रेलवे के मानक के अनुसार अधिकतम 20 किलो तक सामान का सैनिटाइज किया जाएगा। एक यात्री को इतना ही सामान ले जाने की अनुमति है। यह भी बताया कि यात्रियों को ट्रेनों में मुफ्त मॉस्क भी मिलेगा। साथ ही उन्हें सैनिटाइज भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि रिजर्वेशन बोगी में एक यात्री का सफर पूरा होने के बाद बोगी के पर्दे, चादर आदि बदले और सैनिटाइज किए जाएंगे।