Breaking News

मोदी सरकार बनने के बाद उसके स्कूलोंं में बढ़े 30% मुस्लिम स्टूडेंट्स- RSS का दावा

इलाहाबाद. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दावा किया है कि साल 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यूपी में उसके स्कूलोंं में मुस्लिम स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है। यह बढ़ोत्तरी 30 परसेंट तक देखी गई है। उसके 1200 स्कूलों में 7,000 मुस्लिम स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं।
मुस्लिम स्टूडेंट्स ने किया बेहतर प्रदर्शन
– सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर का दावा है कि मुस्लिम स्टूडेंट्स ने अपने-अपने स्कूलोंं में स्पोर्ट्स, कल्चरल एक्टिविटीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
– कई मुस्लिम स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय और युवा राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल्स जीते हैं।
– इनका दावा है कि स्टूडेंट्स संघ के सभी रुल्स को फॉलो करने के साथ-साथ श्लोक और भोजन मंत्र भी पढ़ते हैं।
– इनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स ग्रामीण इलाके के हैं।
– वहीं, विद्या भारती ने हाल ही में 8 मुस्लिम टीचर्स को रिक्रूट किया है।