Breaking News

मण्डलायुक्त ने मतदाता पुर्नरीक्षण के कार्यो की समीक्षा की 

अयोध्या । मण्डलायुक्त  एमपी अग्रवाल ने मण्डल के जिलाधिकारियों एवं अपर जिलाधिकारियों के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता पुर्नरीक्षण के कार्यो की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि 18 से 19 वर्ष के जो नये मतदाता बनाये गये है उससे सम्बंधित कार्यो को पूरा किया जाय तथा जो पोलिंग बूथ बनाये जा रहे है उन केन्द्रों की मरम्मत एवं बेहतर व्यवस्था बनाये जाय तथा टेबिल कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाय और मतदाता सम्बंधी प्रारूप-6 एवं 7 प्राप्त हुये है उन पर भी कार्यवाही करते हुये नाम मतदाता सूची में जोड़वाने की कार्यवाही की जाय तथा निर्वाचन में लगाये गये कार्मिकों एवं वाहनों आदि का पूर्वानुमान करते हुये उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये कार्यवाही की जाय।
मण्डलायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय-सारिणी के अन्तर्गत निर्वाचन सम्बंधित कार्यो को पूरा किया जाय। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मण्डल के सभी जनपदों का भ्रमण किया जायेगा। कल  14 दिसम्बर 2021 को मण्डलायुक्त द्वारा अम्बेडकरनगर का भ्रमण किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियों एवं अपर जिलाधिकारियों के साथ मण्डल के राजस्व वसूली के कार्यो तथा धान क्रय केन्द्र के कार्यो की समीक्षा की गयी। इस कार्य में मानक के अनुसार तेजी लाने आदि के निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में मण्डलों के जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।