Breaking News

मंडी शुल्क के विरोध में धरना देने पहुंचे व्यापारी वापस लौटे

लखनऊ। गल्ला मंडी में धरना और ज्ञापन देने पहुंचे व्यापारियों को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। दो दिन पहले मंडी कर्मी को कोरोना से मौत हो गई थी। इसलिए मंडी सचिव का कार्यालय बंद कर दिया गया है। मंडी शुल्क के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार के तीन दिवसीय प्रदेश व्यापी बन्दी का आह्वान किया गया है। शुक्रवार को दूसरे दिन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल नवीन गल्ला मंडी सीतापुर रोड मंडी सचिव के कार्यालय में पहुंचा। लेकिन मंडी सचिव के कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण कार्यालय बन्द होने के साथ मंडी सचिव संजय सिंह से मुलाकात नही हो पाई। इस परिस्थिति में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन को दीवाल पर ही चस्पा करने के साथ मेल से भेजा। इस मौके पर राहुल सिंह, राहुल चौहान, अभय कुमार, जितेंद्र तिवारी राहुल दवे मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण आज दूसरे दिन भी प्रदेश की की सभी नवीन गल्ला मंडी हड़ताल पर रही और मंडियों के बाहर व्यापारियों ने धरना दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग यदि नहीं मानी गई तो प्रदेश की नवीन गल्ला मंडियों में अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।