Breaking News

बॉर्डर पर SSB ने किया अरेस्‍ट, शरीर में बांध रखा था 60 लाख रुपए का अफीम

बहराइच. नेपाल के दांग जिले से अफीम की खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक नेपाली युवक को एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को धर दबोच लिया। वह शरीर में 3 स्थानों पर बेल्ट से अफीम के पैकेट बांधे हुए था। बरामद अफीम को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बरामद अफीम की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 60 लाख रुपए लगाई गई है। आगे पढ़िए शरीर में 3 स्‍थानों पर बांध रखा था अफीक के पैकेट
-एसएसबी के सहायक सेनानायक रविशंकर कुमार ने बताया कि अफीम की बड़ी खेप नेपाल से आने की सूचना मिली थी।
-इस पर लखनऊ नारकोटिक्स ब्यूरो को सूचित कराया गया था।
-नारकोटिक्स ब्यूरो के जांच अधिकारी सुजीत कुमार और अतुल कुमार भी रुपईडीहा बॉर्डर आउटपोस्ट पर आ गए थे।
-नेपाल से आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही थी।
-मंगलवार दोपहर में एक युवक पैदल सीमा पार करता दिखा।
-इस पर लोगों की तलाशी ले रहे हेड कॉन्स्टेबल अजय बर्मन, जाहरीन बानो, बिंदेश्वरी ने रोका।
-युवक ने नेपाल सीमा के अंदर भागने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हुआ।
-तलाशी के दौरान उसके शरीर में 3 स्थानों पर विशेष प्रकार की बेल्ट से एक-एक किलो के अफीम के पैकेट बंधे मिले।
-यह देख एसएसबी के अधिकारी भी सकते में आ गए।
अफीम की कीमत है 60 लाख रुपए
-पूछताछ के दौरान युवक की पहचान दिलबहादुर पुत्र लोक बहादुर निवासी साला पाता अलंगा रुकुम के वार्ड नंबर-4 के रूप में हुई है।
-दिलबहादुर ने बताया कि उसके साथ सहयोगी गोपाल पुन नगर भी था, जो पहले ऑटो से निकल गया।
-उसकी तलाश भी एसएसबी जवानों ने शुरू कर दी है।
-सहायक सेनानायक ने बताया कि 3 किलो अफीम बरामद हुई है। उसे सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
-बरामद अफीम की कीमत लगभग 60 लाख रुपए के आसपास है।
2013 में भी गिरफ्तार हुआ था दिलबहादुर
-रविशंकर कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि दिलबहादुर काफी पहले से मादक द्रव्यों की तस्करी का काम कर रहा है।
-उसे साल 2013 में भी 4 किलो अफीम के साथ दबोचा गया था।