Breaking News

बिहार में बढ़ अपराध का ग्राफ

पटना, संवाददाता। राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस मुख्यालय ने 2020 के क्राइम रिकॉर्ड आंकड़ा जारी किया है इन आंकड़ों में राज्य में बढ़ते क्राइम के ग्राफ हैं जिनमें जनवरी से सितंबर तक के ब्यौरे एक साथ और अक्टूबर का ब्यौरा अलग से दिया गया है मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले नौ महीनों (जनवरी से सितंबर) के मुकाबले ऑक्टूबर में संज्ञेय अपराध में 3.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जनवरी से सितंबर तक कुल संज्ञेय अपराध 21 हजार 419 हुए थे जबकि अक्टूबर 2020 में 22 हजार 068 मामले दर्ज हुए हैं संगीन अपराधों में लूट,डकैती,हत्या, रेप,चोरी,दंगा,रोड में लूट की वारदात, गृहभेदन जैसे मामलों में कमी आई है, जबकि जनवरी से सितंबर के मुकाबले अपहरण और फिरौती के लिए अपहरण मामले में बढ़ोतरी हुई है।

जनवरी से लेकर सितंबर तक अपहरण के औसतन 638 मामले दर्ज हुए हैं वहीं सिर्फ एक माह अक्टूबर माह में 765 केस दर्ज हुए हैं यानि अपहरण के मामले में 19.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है फिरौती के लिए अपहरण मामले को देखें तो नौ महीने में औसतन 222 मामले आए हैं वहीं केवल अक्टूबर माह में 5 केस दर्ज हुए हैं फिरौती के लिए अपहरण में 125 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से सितंबर तक औसतन 267 हत्याएं हुईं हैं जबकि सिर्फ एक महीने अक्टूबर में 243 हत्या के मामले दर्ज हुए हैं वहीं डकैती की बात करें तो जनवरी से सितंबर तक 10 डकैती के वारदाता हैं वहीं अक्टूबर माह में केवल दो मामले दर्ज हुए हैं डकैती में सबसे ज्यादा 89.47 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है जनवरी से सितंबर तक बिहार में लूट के 153 मामले दर्ज हुए हैं तो अकेले अक्टूबर महीने में डकैती की 42 घटनाएं हुई और इसमें 72.63 प्रतिशत कमी आई चोरी में 7.03,गृह भेदन में 3.37, रेप में 20.25,दंगा में 36.73,रोड डकैती में 10.81,रोड लूट में 19.77 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

इससे पहले पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को ही 2019 का एससीआरबी का डाटा जारी किया था जिसमें 2018 के मुकाबले 2019 में दंगों में कमी दर्ज की गई थी पर अन्य संगीन अपराध जैसे हत्या, लूट,रेप,अपहरण,डकैती,डकैती, चोरी में बढ़ोतरी हुई थी।