Breaking News
up news gorakhpur traffic policeman also challan for driving bike without helmet license and insurance papers
www.vicharsuchak.in

बिना हेलमेट सिपाही ने की दोपहिया की सवारी, कटा 5800 रूपए का चालान

  • गोरखपुर में यातायात पुलिस अधीक्षक ने काटा चालान
  • कहा- यातायात नियम सबके लिए बराबर, गलतफहमी में न रहें पुलिस वाले

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में एक यातायात सिपाही पर मोटन वाहन अधिनियम के तहत 5800 रुपए का चालान कटा है। सिपाही ने न तो हेलमेट पहन रखा थ न ही उसके पास इंश्योरेंस के पेपर थे और न ही ड्राइविंग लाइसेंस। यातायात पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि, कोई कितना भी रसूखदार हो या पुलिसकर्मी ही क्यों न हो, नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा और उनकी टीम ने सोमवार की शाम गणेश चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। आने जाने वाले सभी गाड़ियों को चेक किया गया, जिनके पास प्रपत्र, हेलमेट नहीं था, उसका बिना किसी संकोच के चालान किया। उसी समय एक सिपाही बिना हेलमेट का गुजर रहा था। उसे भी रोका गया गया तो पता चला कि, उसके पास इंश्योरेंस, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। जिस पर उसका 5800 रूपए का चालान किया गया गया। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि, मैंने सारे थानों में वायरलेस के द्वारा सूचित भी कर दिया है अगर कोई आरक्षी बिना हेलमेट के पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति इस गलतफहमी में न रहे कि वह पुलिस विभाग का है। यातायात नियम तोड़ने पर सबके खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि सिपाही की पहचान उजागर नहीं की गई है।  

कानून बनने से अब तक 2406 गाड़ियों के हुए चालान
एसपी ने बताया कि, अधिनियम के लागू होने के बाद अब तक 2406 चालान हुए हैं। 1003 वाहनों का सम्मन किया गया है। 12 लाख 28 हजार रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया है। उन्होंने माह दर माह चालान का आंकड़ा गिर रहा है। लोगों के भीतर यातायात नियमों के पालन व हेलमेट पननने की प्रवृत्ति पनप रही है।