Breaking News

बांग्लादेश में हिंदू आश्रम के कर्मचारी की हत्या, एक हफ्ते के अंदर चौथा मामला

पभना।बांग्लादेश में शुक्रवार सुबह हिंदू आश्रम के कर्मचारी की हत्या कर दी गई। घटना पभना शहर के हेमायतपुर की है। नित्यारंजन पांडे (60 वर्ष) पर मॉर्निंग वॉक के दौरान हमला किया गया। हालांकि अब तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बांग्लादेश में पिछले एक हफ्ते में इस तरह की हत्या का ये चौथा मामला है। कब और कैसे किया हमला…
– नित्यारंजन पिछले 40 साल से ठाकुर अनुकूल चंद्रा सत्संग परतीर्थ हेमायतपुरधाम आश्रम में काम कर रहे थे ।
– सुबह 6.15 बजे जब उन्हें निशाना बनाया गया, तब वो रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
– आश्रम से 200 यार्ड की दूरी पर पभना मेंटल हॉस्पिटल के मेन गेट कुछ हमलावरों ने उन पर हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई।
– सदर सर्किल के एएसपी सलीम खान ने बताया कि हमलावरों से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
– अब तक न ही किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
– बीते हफ्तेभर में हत्या की ये चौथी घटना है।
– पिछले कई महीनों जारी हत्या की घटनाओं में इस्लामिक कट्टरपंथियों का हाथ होने की बात सामने आ रही है।
पिछले एक हफ्ते में चार मर्डर
– पिछले एक हफ्ते में नित्यारंजन पांडे समेत चार लोग मारे जा चुके हैं।
– तीन दिन पहले हिंदू पुजारी आनंद गोपाल गांगुली की हत्या कर दी गई थी। बाद में खेत में उनकी डेड बॉडी मिली।
– बीते रविवार को एक सीनियर पुलिस ऑफिसर की वाइफ और क्रिश्चियन बिजनेसमैन का मर्डर कर दिया गया था।
– पिछले कुछ महीनों में अल्पसंख्यकों, सेक्युलर ब्लॉगर्स, और विदेशियों पर हमले के मामले बढ़े हैं।
– पुलिस ने बताया कि जनवरी से अब तक इस्लामिक कट्टरपंथियों के हमले में 40 लोगों की मौत हो चुकी है।