Breaking News

बना डाले 10 से ज्यादा नए रिकॉर्ड, पहले टेस्ट में और ज्यादा ‘विराट’ हुए कोहली

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच एंटिगुआ में हो रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 566 रन बनाकर फर्स्ट इनिंग डिक्लेयर कर दी। इस मैच में विराट कोहली ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए अपने करियर की पहली डबल सेन्चुरी लगाई।कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड्स…
– पहले दिन 143* पर नॉटआउट रहे कोहली ने दूसरे दिन 200 रन पूरे किए।
– हालांकि वे अपने स्कोर को इससे ज्यादा नहीं बढ़ पाए। लेकिन फिर भी इस मैच में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले।
– इस मैच में डबल सेन्चुरी लगाते ही वे भारत के पहले ऐसे कैप्टन बन गए जिसने पहली बार विदेशी धरती पर 200 रन बनाए हों।
– इससे पहले तक कोई भी भारतीय कप्तान किसी विदेशी जमीन पर 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया था।
– इसके अलावा और भी कई रिकॉर्ड्स हैं, जो उन्होंने इस मैच में बनाए।