Breaking News

बदमाश को पकड़ने गई थी टीम, एनकाउंटर में गोली लगने से पुलिस अफसर शहीद

ग्रेटर नोएडा.बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एएसआई अख्तर खान को गोली लग गई। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। खान टीम लेकर लूट के एक आरोपी को अरेस्ट करने गए थे। बदमाशों को पुलिस के आने की मिल गई थी खबर…
– पुलिस को सूचना मिली की एक आरोपी फरकान दादरी की नई बस्ती में छिपा है।
– फरकान पर लूट-मर्डर के कई मामले दर्ज हैं।
– सोमवार सुबह 5 बजे खान की अगुवाई में दो कॉन्स्टेबल की टीम ने नई बस्ती में रेड मारी।
– पहले से घात लगाए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
– खान के पेट में गोली लगी। गंभीर हालत में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
– एसपी देहात अभिषेक यादव के मुताबिक, पूरे मामले की जांच की जा रही है। बदमाश को अरेस्ट करने के लिए अन्य टीमें भी लगी हुई हैं। जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा।
8 राउंड हुई फायरिंग
– मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों की तरफ से करीब आठ राउंड फायरिंग की गई।
– पुलिस जानकारी के मुताबिक, उन्हें एक बदमाश की जानकारी मिली थी। लेकिन वहां अन्य बदमाश भी थे। करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली।
1998 बेच के सिपाही थे अख्तर
– एसपी ने बताया कि अख्तर 1998 में सिपाही की पोस्ट पर भर्ती हुए थे।
– 11 जून 2011 में वे दारोगा के पद पर दादरी कोतवाली में आए थे।
– अख्तर के परिवार में एक बेटी व दो बेटे है। वे मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले थे।