Breaking News

लाखों महिलाओं को मिलेगी 1,000 करोड़ रुपये की सौगात

नई दिल्ली। मोदी आज यूपी की लाखों महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मोदी स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में 1,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इससे एसएचजी की 16 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 1.01 लाख लाभार्थियों के खातों में 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी ट्रांसफर की जाएगी।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद प्रयागराज में नारी शक्ति को समर्पित की जाने वाली योजनाओं की कड़ी में प्रदेश के 43 जनपदों के 202 विकास खंडों में ’टेक होम राशन प्लांट्स’ की आधारशिला भी रखी जाएगी। ये सभी योजनाएं प्रदेश की बहन-बेटियों के उन्नयन का कारक बनेंगी।

मोदी प्रयागराज के परेड मैदान में एक कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे

दोपहर करीब 1 बजे मोदी लगभग दो लाख महिलाओं को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी भी इस कार्यक्रम के मंच से महिला लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। पीएमओ के अनुसार, यह कार्यक्रम पीएम मोदी के विजन के तौर पर जमीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने, उन्हें आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

मातृ शक्ति की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु प्रतिबद्ध आदरणीय प्रधानमंत्री जी कल धर्मनगरी प्रयागराज से प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु अनेक सौगात भेंट करेंगे। मैं भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहूंगा।

कल आदरणीय प्रधानमंत्री जी विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के खातों में 1,000 करोड़ का आनलाइन हस्तांतरित करेंगे। इससे 16 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। वहीं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 1.01 लाख लाभार्थियों के खातों में 20 करोड़ से अधिक राशि भी हस्तांतरित की जाएगी।

पीएमओ ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए 20 हजार व्यापार सखियों के खातों में पहले महीने का 4000 रुपये मानदेय भी ट्रांसफर भी करेंगे। इसके अलावा मोदी ने एक लाख से ज्यादा कन्या सुमंगल योजना के लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी ट्रांसफर करेंगे।