Breaking News

पैन नंबर देना होगा अनिवार्य, UP में पहली बार टीचर्स के ट्रांसफर के लिए ONLINE अावेदन

लखनऊ. यूपी में तीन साल बाद सरकारी टीचर्स के एक जिले से दूसरे जिलेे में ट्रांसफर के लिए पहली बार आनलाइन आवेदन मंगलवार से मांगे जा रहेे हैं। इस बार ट्रांसफर के लिए टीचर्स को जरूरी सूचनाओं के साथ पैन नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है।
15 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन, शिक्षामित्रों को नहींं मिलेगा मौका
– बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्‍हा ने बताया कि तीन साल बाद सरकार ने अंतरजनपदीय तबादलों के लिए आदेश जारी किया है।
-इसके लिए यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से मंगलवार को आवेदन शुरू हो जाएंगे।
-यह आवेदन 15 जुलाई शाम 5 बजे तक किए जा सकेंगे।
– इस ट्रांसफर की प्रक्रिया से 72 हजाार 825 ट्रेनी टीचर्स, 29 हजार 334 जूनियर शिक्षक भर्ती वालों, 15 हजार शिक्षक भर्ती समेत एक लाख 30 हजार शिक्षामित्रों को दूर रखा गया है।
5 जिलों की भरनी होगी च्‍वाइस, जहां जगह होगी वहां मिलेगी पोस्टिंग
-सचिव संजय सिंहा ने बताया कि टीचर्स को आवेदन करते समय अपनी पसंद के पांच जिलों का विकल्‍प देना होगा।
-इन जिलों में से जहां जगहें होंगी वहीं पोस्टिंग दी जाएगी।
-इसके अलावा राजधानी और कानपुर में रिक्‍त पद न होने के चलते यहां तैनाती नहीं दी जाएगी।
– आवेदन भरते समय टीचर्स को ज्‍वइनिंग डेट, प्रमोशन डिटेल, वेतन खाता संख्‍या, पैन नंबर सहित सभी जरूरी डिटेल रखनी होंगी।