Breaking News

पुरानी जींस को दुबारा इस्तेमाल करने के तरीके

आपकी सबसे फेवरेट जींस पुरानी होने के बाद किसी काम की नहीं रहती। ऐसे में आप जींस को फेंकना समझदारी नहीं कहा जा सकता। आप पुरानी जींस को फेंकने की जगह कई कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

जींस का कपड़ा मजबूत और जल्दी न फटने वाला होता है। ऐसे में आप इसे किचन की सफाई या घर की सफाई के लिए कपड़े के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको जींस को काटकर एक अच्छा और बड़ा कपड़ा निकाल लेना है, और फिर इसके चारों तरफ इस पर सिलाई कर देनी है।

अगर आपके बच्चे स्कूल या कॉलेज जाते हैं, तो आप पुरानी जींस का उनके लिए बैग बना सकते हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान है और सबसे खास बात की ये बैग काफी मजबूत बन सकता है। इसके अलावा आप सब्जी लाने या अन्य सामान लाने के लिए भी जींस का बैग तैयार कर सकते हैं।

जींस का कपड़ा काफी मजबूत होता है, इसलिए इनकी वैक्सिंग स्ट्रिप तैयार की जा सकती है। आपको करना ये है कि अपनी जरूरत और आकार के हिसाब से इसे काट लें और स्ट्रिप तैयार कर लें। वहीं, आप इनका दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन्हें इस्तेमाल करने के बाद गर्म पानी में साबुन के साथ भिगों देना है और फिर धो लेना है।