Breaking News
नैनीताल

पीएम मोदी के संबोधन की दस खास बातें !!

नैनीताल : नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र की 14 विधानसभा सीटों को प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबाेधत किया। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा कि एक ने उत्तराखंड की जनता को सालों तक लूटा तो दूसरे ने यहां जनता को कोरानाकाल के दाैरान बेसहारा छोड़ दिया। चलिए जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की दस खास बातें।

 

जारी है हिजाब विवाद जाने कर्नाटक हाईकोर्ट ने क्या कहा

भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के बहाने घेरा

ये कह रहे हैं कि हम चार काम करेंगे। मैं बताता हूं इनके चार काम क्या होंगे। ये जो भी करेंगे एक ही परिवार के लिए करेंगे। भ्रष्टाचार करेंगे। तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे और चौथा का याेजनाओं को दशकों तक लटकाकर अपनी जेब भरेंगे। देश को वोट बैंक के हिसाब से बांटते रहे हैं और रहेंगे। मैं इनके इनके चारों कामों का पूरा चिट्ठा लाया हूं। उत्तराखंड से मेरा विशेष नाता रहा है। जब गुजरात का सीएम, संगठन में था तब भी और उससे पहले भी मेरी एक जिंदगी थी। मैं आज आपके लिए यहां बैठा हूं। आपके लिए करूंगा कि नहीं। अगर बीच में रोड़े अटकाने वाले आ गए तो मैं कैसे काम करूंगा। इस चुनाव में गलती मत करना भाइयों बहनों।

तब केन्द्रीय मंत्री परिवार की सेवा में लगे थे

2007 से 2014 में उत्तराखंड के कांग्रेस के एक रसूखदार नेता यहां मंत्री थे। परिवार की सेवा में लगे थे। उस समय इन्होंने सड़क बनाने को 2800 करोड दिए सिर्फ। हमने सात साल में सड़कों के लिए 33 हजार करोड़ से अधिक दिए। आप बताइये हमने दस गुना से ज्यादा दिया। यूपीए की 10 साल में पीएम ग्राम योजना के तहत 7800 किमी सड़क बनी। मैं तो उत्तराखंड में रहा हूं। यहां सड़क की जरूरत समझता हूं। हमने सात साल में साढे़ तेरह हजार किमी सड़कें बनाईं। अब इन्हें चार धाम का नाम याद आ रहा है।

हम बना रहे कर्णप्रयाग तक रेल लाइन

पीएम मोदी ने कहा कि पहाड़ में रेल बड़ा सपना होता है। सरकार कर्णप्रयाग तक रेल लाइन बना रही है। मैं आपके बीच से निकला हूं। जब हमारी सरकार आई थी उससे पहले इस रेल लाइन के लिए उन्होंने सिर्फ चार करोड़ रुपये खर्च किए थे। हिसाब बहुत लंबा है। मैंने सिर्फ उदाहरण दिया। क्या ऐसे लोगों को उत्तराखंड की बागडोर दे सकते हैं।

 कई दागी नेता हैं उत्तराखंड में भी

दिल्ली में रहता हूं लेकिन दिल में उत्तराखंड

दिल्ली में रहता हूं लेकिन दिल में उत्तराखंड है। वोट देने जाएंगे तो याद रखिएगा। नैनीताल के पर्यटन को गति मिलेगी। आधुनिक इंफ्रा को बजट में बल मिला है। पर्वत माला प्रोजेक्ट से हमारी सडकें और आधुनिक होने वाली हैं। रोपवे से जुड़ेंगे तो रोजगार भी मिलेगा। नैनीताल के हनुमान गढ़ी को रोपवे से जोड़ेंगे, रीठासाहिब भी जुड़ेगा। नकारात्मक सोच में डूबी कांग्रेस पूरी ताकत से पीछे धकेलने की कोशिश कर रही है। हम आगे जाना चाहते हैं।

समुदाय विशेष की यूनिवर्सिटी के बहाने घेरा

ये देवभूमि में क्या कर रहे हैं। ये जिस यूनिवर्सिटी की बात सीना ठोक करके कर रहे हैं, इनकी हिम्मत तो देखिए। यह तुष्टिकरण की राजनीति है। कश्मीर को क्या बना दिया था इन्होंने। हमने हर संप्रदाय का ख्याल रखा है। डिजिटल यूनिवर्सिटी बना रहे हैं हम। उत्तराखंड को भी लाभ मिलेगा। बड़े शहरों में जाने की मजबूरी नहीं होगी।

टेक्निकल व मेडिकल की पढ़ाई को हिंदी में भी सुलभ होगी

यह नई सोच व अप्रोच है 21 वीं सदी की। टेक्निकल व मेडिकल की पढ़ाई को हिंदी में भी सुलभ कराने की पहल हमने की है। पहाड़ों के युवा अंग्रेजी के कारण प्रोफेशन में नहीं जा पा रहे थे वह भी डाक्टर, इंजीनियर बन सकते हैं। उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम काम करेंगे। मेडिकल कालेज का विस्तार कर रहे हैं। एम्स का सेटेलाइट सेंटर शुरू होगा। पहले दिल्ली भागते थे फिर एम्स ऋत्रषिकश में बना, अब ऊधम सिंह नगर में ही एम्स जैसी सुविधा मिलेगी। 2014 में मेडिकल सीट उन्नीस सौ थी अब छब्बीस सौ हो गई है।

मेडिकल और किसानों के लिए किया काम

कांग्रेस की हर बहानेबाजी को दरकिनार करते हुए अटल जी ने उत्तराखंड को बहुत कुछ दिया। यूएसनगर में उद्योगों की स्थापना हुई। विकास की राह पर आपके विश्वास से ही आगे बढ़ रहे हैं। जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक पानी, पीएम आवास के तहत गरीबों के लिए घर, आयुष्मान के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। एक तरफ हम दूसरी ओर राज्य को बदनाम करने वाले चेहरे जाने पहचाने हैं। हम सबका साथ सबका विकास वाले हैं।

चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगा

पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगा। अगले 25 साल की बुनियाद को और मजबूत करेगा। और आप को पता है कि नींव जितनी मजबूत होगी इमारत उतनी ही बुलंद होगी। आज मैं आपसे तकनीकी के माध्यम से जुड़ा हूं, 10 को आपसे सीधे मिलूंगा और आपके दर्शन करने के दौरान इापसे बातचीत भी करूंगा।

एक ने सालों पर लूटा, तो दूसरे उत्तराखंड को तबाह करने आए

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में कुछ और विपक्षी दल भी हैं। कुछ दल ऐसे हैं जिन्होंने वर्षों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली, तो कुछ उत्तराखंड को तबाह करने आए हैं। उत्तराखंडियों को कोरोना काल में दिल्ली से निकाल दिया गया था। ये लोग वोट मांगने आए हैं। कांग्रेस की नीयत व निष्ठा का अनुमान इनके कैंपेन व नारों से लगाया जा सकता है। दिल्ली में ये दशकों तक सत्ता में रहे। इनके नेता सैरसपाटे के लिए आते थे। टूरिज्म, चारधाम की याद नहीं आई इन्हें। उप्र में भी सालों इनकी सरकार रही। तब भी केदार, बदरी, गंगोत्री यमुनोत्री की याद नहीं आई। इनकी डिक्शनरी में ये नाम ही नहीं थे। इन्हें कनेक्टिविटी का दर्द नहीं याद नहीं आया। पलायन को नहीं समझा। उत्तराखंड सरकार चार धाम को भव्य व दिव्य बना रही है। आलवेदर रोड से जोड़ा जा रहा है।