Breaking News

पीएम मोदी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर कांग्रेसी नेता बने

नयी दिल्ली देश इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पीएम मोदी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर कांग्रेसी नेता बन गये हैं. इस मामले में उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

नरेंद्र मोदी अब तक लगातार 2260 दिनों से देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वहीं मोदी से पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नाम सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहने वाले गैर कांग्रेस नेता के रूप में रिकॉर्ड दर्ज था. वाजपेयी लगातार 2256 दिन तक देश के प्रधानमंत्री रहे. बाजपेयी 19 मार्च 1998 देश के प्रधानमंत्री बने थे, जो लगातार 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री बने रहे. बाजपेयी का पहला कार्यकाल 19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 तक का रहा और दूसरा कार्यकाल 13 अक्टूबर से 22 मई 2004 तक रहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 2260 दिन से देश का नेतृत्व कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को देश की सत्ता संभाली थी. जिसमें उनके और अमित शाह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ केंद्रीय नेतृत्व में वापसी की और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. मोदी का पहला कार्यकाल 2019 में समाप्त हुआ, लेकिन एक बार फिर 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की और नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने. गौरतलब है कि देश में अब तक 15 प्रधानमंत्री बने. प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड है. जवाहरलाल नेहरू 6,130 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उसके बाद दूसरे स्थान पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के नाम आता है. इंदिरा गांधी ने 5,829 दिनों तक देश का प्रतिनिधित्व किया. इंदिरा गांधी के बाद डॉ मनमोहन सिंह सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक, 10 साल प्रधानमंत्री बने रहे.