Breaking News

पीएम ने खुद को क्यों बताया मजदूर नंबर-1, लॉन्च की फ्री कुकिंग गैस स्कीम

वाराणसी/बलिया. नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वाराणसी में उन्होंने रिक्शा चालकों को ई-रिक्शे और ई-बोट बांटे। इस दौरान उन्होंने रिक्शा और बोट की सवारी भी की। इससे पहले बलिया में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं विकास करके लोगों के प्यार का कर्ज चुकाऊंगा। लोग जितना मुझे प्यार करते हैं, मेरे ऊपर कर्ज बढ़ता जाता है। श्रमिकों को नमन करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा केमिकल मजदूर का पसीना है। मैं मजदूर नंबर 1 हूं।” मोदी ने कहा- मैं चुनावी बिगुल फूंकने नहीं आया हूं बलिया…
– मोदी ने कहा, ” मैं यहां कोई चुनावी बिगुल फूंकने नहीं आया हूं। पिछले किसी भी सरकार ने यूपी के लिए इतनी धनराशि नहीं दी है।”
– ”हम इस काम में लगातार लगे हुए हैं। आगे कहा कि जनता की भागीदारी से गंगा की सफाई होगी।”
– ”गंगा की सफाई का संकल्प लेना होगा। अब तक हर योजना मतपेटी को ध्यान में रखकर बनी है।”
– ”लेकिन गरीबी तभी जाएगी, जब गरीब को गरीबी से लड़ने की ताकत मिलेगी।”
– बता दें कि यूपी में 2017 में इलेक्शन है।
मोदी ने गिनाए सरकार के अचीवमेंट्स
– ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ लॉन्चिंग के बाद बलिया उन्होंने लोगों को ऐड्रेस किया। कहा-”पहले देश के मजदूरों को 10, 20, 50, 100 रुपए पेंशन मिलती थी।”
– ”हमारी सरकार ने 29 लाख से ज्‍यादा श्रमिक परिवारों के लिए मिनिमम 1000 रुपए पेंशन का एलान किया।”
– ”श्रम सुविधा पोर्टल की शुरुअात की। पहली बार देश के श्रमिकों को लेबर आइडेंटिटी नंबर दिया गया, ताकि श्रमिकों को उनकी पहचान मिले।”
– ”13 करोड़ परिवारों को 60 साल में रसोई गैस का कनेक्‍शन मिला, जबकि हमने 1 साल में 3 करोड़ परिवार को गैस कनेक्‍शन दिया।”
– ”जो सब्सिडी लोगों ने छोड़ी थी, वह गरीब परिवारों तक पहुंच रही है।”
– ”सब्सिडी का पैसा गरीबों के घरों में जा रहा है। गैस सब्सिडी महिलाओं के अकाउंट में जाएगी।”
– ”जब 2019 में महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती होगी तो 5 करोड़ परिवारों तक गैस कनेक्‍शन होगा।”
– ”देश से गरीबी का नामो-निशान मिटाना है। हम गरीबों की जिंदगी बदलना चाहते हैं।”
वाराणसी में बांटे ई-रिक्शा और ई-बोट
– वाराणसी पहुंंचे मोदी ने भारत माइक्रो क्रेडिट के सहयोग से 1000 ई-रिक्शा बांंटें।
– सुधांशु फाउंडेशन की मदद से यहां उन्होंने ई-बोट भी बांटे।
– उन्होंने कुछ देर तक ई-बोट की सवारी भी की।