Breaking News

परेशान व्यक्ति ने की खुदकुशी ऋण देने वाली कंपनी ने किया था परेशान

हैदराबाद (तेलंगाना),पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर पी. सुनील ने बुधवार को फांसी लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गयी थी।  पुलिस के अनुसार ऋण प्रदाता कंपनी ने यह कहते हुए संदेश भेजना शुरू कर दिया था कि वह उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को (मोबाइल पर) संदेश भेजकर बताएगा कि उसने ऋण नहीं चुकाया है और इस तरह उसे बदनाम कर देगा।  ऑनलाइन ऋण मुहैया कराने वाली एक कंपनी द्वारा परेशान किये जाने पर 28 साल के एक व्यक्ति ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। व्यक्ति ने इस कंपनी से ऋण ले रखा था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ” उसने कई ऋण प्रदाताओं से ऋण ले रखा था और उनमें से कुछ का ऋण नहीं चुका पाया था। वह तनाव में था क्योंकि ऋणु चुकाने के लिए उस पर दवाब बढ़ने लगा था ।” इसी तरह की एक अन्य घटना में, सिद्धिपेट में 25 साल की एक महिला ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। उसने मोबाइल एप आधारित एक ऋण प्रदाता से ऋण लिया था, जिसने उसके परिचित लोगों को यह संदेश भेज दिया था कि वह ऋण नहीं चुका पाई है। इस कारण वह बहुत परेशान थी।