Breaking News

परिजनों ने लगाया हत्‍या का आरोप, TMU में MBBS के फाइनल ईयर स्‍टूडेंट की संदिग्‍ध मौत

मुरादाबाद. तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) एक बार फिर से आत्महत्या के मामले में सुर्खियों में आ गया है। इस बार किसी छात्रा ने नहीं, बल्कि एमबीबीएस के फाइनल ईयर के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
– जिसमें कई बार यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन पर गंभीर आरोप भी लग चुके है।
– एसएसपी नितिन तिवारी ने शव का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए गए।
– साथ ही कहा है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– दिल्ली के फतेहपुर का निवासी वैभव टीएमयू में फाइनल ईयर एमबीबीएस का छात्र था।
– वह कमरा नंबर 201 में रहता था। जैसे ही उसका शव मिला तो टीएमयू में सनसनी फैल गई।
– आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
– साथ ही उसके परिवार वालों को भी घटना की सूचना दे दी गई।
– बता दें इससे पहले भी यूनिवर्सिटी में कई छात्र और छात्राओं की संदिग्ध मौत हो चुकी है।
– वैभव रविवार को ही अपने घर से हॉस्टल में आया था।
– फिलहाल पुलिस मामले की जाचं में जुट गई है।
– वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि वैभव की हत्या की गई है।
– एसएसपी ने बताया कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
– पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– बता दें कि अब तक कई लड़के और लड़किया के सुसाइड करने का दौर जारी है। अभी डेढ़ महीने पहले ही बीडीएस की एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या की थी।