Breaking News

नीरज सिंह ने महापौर से मिल सभी वार्डो में वितरण के लिए दिए मास्क एवं सैनिटाइजर

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नीरज सिंह ने लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया से मुलाकात कर लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या पर चिंता जताते हुए हर वार्ड में वितरित करने के हेतु सैनिटाइजर और मास्क दिए। नीरज सिंह ने कहा कि इस महामारी के समय सरकार तो अपना कार्य सक्रियता के साथ कर ही रही है, परंतु हम सभी युवाओं और जनमानस की भी बड़ी जिम्मेदारी है कि हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग करें। नीरज सिंह ने कहा कि यह अभियान बृहद स्तर पर लगातार जारी रहेगा और लखनऊ नगर निगम को जनमानस तक मास्क एवं सैनिटाइजर अनवरत पहुंचाने के साथ-साथ लोगों को जागरुक करने का कार्य चलता रहेगा। इसी कड़ी में आज नीरज सिंह ने अपने विपुल खंड गोमती नगर आवास पर पार्षदों को उनके वार्डो की जनता को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करने के लिए देते हुए अपेक्षा की कि सभी इस अभियान में सावधानी पूर्वक अपनी सहभागिता निभाने का कार्य करें, क्योंकि लखनऊ नगर निगम के 5 पार्षद भी इस महामारी की गिरफ्त में आ चुके हैं, इसलिए स्वयं सावधान रहकर जनता को भी दो गज की दूरी मास्क और सैनिटाइजर जरूरी का महत्व बताकर जागरूक करे।