Breaking News

नासिक से आए दंपती की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

आजमगढ़। क्षेत्र के दोस्तपुर खानपुर गांव में गुरुवार को पति-पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। दोनों नासिक रहते थे और 22 जुलाई को घर आए। 23 को जांच कराने मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि सैंपल की जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई तो उन्हें महामृत्युंजय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एसडीएम निजामाबाद राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार सर्वेश सिंह गौर, सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल सिंह, कानूनगो राम सरीख, लेखपाल प्रमोद कुमार पांडेय ने गुरुवार की शाम को ही गांव के रास्ते को सील कर दिया। एसडीएम कोटेदार को निर्देश दिया कि खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करें। वहीं कंटेनमेंट जोन में लोगों को सब्जी दुकानदारों के मोबाइल नंबर दे दिए गए हैं। जहानागंज क्षेत्र के बरहतिर जगदीशपुर गांव में दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप की स्थिति है। यहां पहले ही एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुका है। उसके बाद से लगातार सैंपलिग की जा रही थी। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 48 लोगों का सैंपल लिया। सभी को हिदायत दी गई कि घर से बाहर न निकलें। डाक्टर रामविलास चौहान ने बताया कि गांव में अब तक 68 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है। मरीजों के घर के अगल-बगल सैनिटाइज कराया गया और तीन रास्तों पर बांस बल्ली लगाकर आवागमन को बाधित किया गया। जांच करने वाली टीम में नगेंद्र यादव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, डीएस चौहान आदि रहे।