Breaking News

नालों की सफाई न देखे बिफरे नोडल, लगाई फटकार

उरई/जलौन। नोडल अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने शहर के वार्ड नंबर 22 व 23 का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था परखी। उन्होंने शहर के नालों की सफाई न होने पर नाराजगी जताकर तत्काल प्रभाव से सफाई कराने के निर्देश दिए। नोडल अफसर की नाराजगी के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में ईओ ने शहर के आफिसर कालोनी, पटेल नगर, स्टेशन रोड आदि जगहों पर नाला सफाई अभियान शुरू करा दिया। बुधवार को अचानक नोडल अफसर ने शहर के कई मोहल्लों के साथ-साथ सरकारी कालोनियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कलक्ट्रेट, बजरिया, आफीसर कालोनी, स्टेशन रोड, मच्छर चौराहा आदि का निरीक्षण कर मोहल्ले में साफ सफाई व्यवस्था को परखा व नालों की सफाई देखी। जिसमें आफीसर कालोनी तथा स्टेशन रोड से मच्छर चौराहा तक नालों में गंदगी देख कड़ी नाराजगी जाहिर कर जिम्मेदारों को फटकार लगाई और अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं एसआई को तत्काल सफाई कराने के कड़े निर्देश दिए। फिर नोडल अधिकारी ने आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा वहां की साफ-सफाई को देखा और वहां पर आए हुए मरीजों के बारे में जानकारी की। जिस पर ड्रिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर संजीव कुमार ने बताया कि डॉक्टर के अभाव में नर्सें मरीजों का इलाज करती हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि इस माह के अंत तक डॉक्टर की तैनाती हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उरई संजय कुमार, एसआई अशोक कुमार, लाइजिंग अफसर निखिल तिवारी मौजूद रहे।