Breaking News

नागपंचमी 25 जुलाई को, रक्षाबंधन 3 अगस्त को दिनभर राखी बांधने का मुहूर्त

लखनऊ। नागों को हिन्दू धर्म में अहम स्थान दिया गया है। भगवान शिव के गले में स्थान पाने वाले नागों की हिन्दू धर्म में विशेष पूजा की जाती है। नागों की पूजा का विशेष पर्व नाग पंचमी 25 जुलाई दिन शनिवार को पूरा दिन है। इस दिन अपने दरवाजे के दोनों ओर गोबर से सर्पों की आकृति बनानी चाहिए और धूप, पुष्प आदि से इसकी पूजा करनी चाहिए। सीतापुर रोड स्थित हाथी बाबा मन्दिर के ज्योतिषी आनन्द दुबे के अनुसार इस दिन द्रव्य दान करने वाले पुरुष पर कुबेर जी की दयादृष्टि बनती है। मान्यता है कि अगर किसी जातक के घर में किसी सदस्य की मृत्यु सांप के काटने से हुई हो तो उसे बारह महीने तक पंचमी का व्रत करना चाहिए। इस व्रत के फल से जातक के कुल में कभी भी सांप का भय नहीं होता। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन 03 अगस्त दिन सोमवार को है। यह त्यौहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधे रखता है। इस दिन बहनें भाई के हाथ में राखी बांधती है और टीका लगाती है। इस दिन बहनें व्रत रखकर शुभ मुर्हूत में अपने भाई को राखी बांधती है। भाई बहनों को रक्षा का वचन और उपहार देतें है। चौपटिया के ज्योतिषाचार्य इन्दीवर त्रिपाठी के अनुसार इस वर्ष 03 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। इस वर्ष प्रात: 9:27 पर भद्रा काल समाप्त हो जाएगा और फिर दिन भर समय शुद्ध रहेगा।