Breaking News

नये नियमों के तहत होगी विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती

अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर के नियमित पाठ्यक्रमों में किए जाने वाले शिक्षकों के नियुक्ति प्रक्रिया की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर स्क्रूटनी कमेटी ने शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में परदर्शिता बरतने के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्रों की जाॅच, बेसिक अकादमिक एवं एपीआई स्कोर की गणना शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा पूर्व में राज्य विश्वविद्यालयों को शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के दिए गए निर्देश क्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने 30 मई, 2021 को विश्वविद्यालय में स्क्रूटनी कमेटी का गठन किया था। इसी क्रम में स्क्रूटनी कमेटी ने नई परिनियमावली के तहत शिक्षकों की नियुक्ति संबंधित तैयारी शुरू कर दिया है। अब शिक्षकों को नये नियमों से शिक्षकों को गुजरना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा, एपीआई स्कोर, शिक्षण कौशल के उपरांत साक्षात्कार किया जायेगा।