Breaking News
कोरोना संक्रमण

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले, 24 घंटे में कोरोना से 703 लोगों की मौत,

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,47,254 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 703 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान 2,51,777 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

चुनाव प्रचार से ग्रामीण भारत का एक बड़ा वर्ग अछूता ?

देश में कोरोना संक्रमण के 3,47,254 नए मामले

देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के लगभग साढ़े तीन लाख मामले सामने आए हैं। इस दौरान 703 मरीजों की मौत भी हो गई है। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2018825 हो गई है।

20 लाख के पार हुए एक्टिव मामले

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हो गई है। देश में 20,18,825 कुल एक्टिव मरीज हैं। वहीं अब तक 3,60,58,806 रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से 4,88,396 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बीच ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,692 हो गई है।

कल के मुकाबले 29,722 ज्यादा मामले

देश में कल यानी गुरुवार के मुकाबले आज 29,722 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को कोरोना के 3,17,532 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट भी बढ़कर 17.94% हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,47,254 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। कल के मुकाबले नए मरीजों की संख्या 29,722 ज्यादा है। इस दौरान 2,51,777 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 20 लाख 18 हजार 825 है। देश में कोरोना से संक्रमण दर 17.94 फीसदी है।

ओमीक्रोन के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में ओमीक्रोन के 9,692 मरीज हैं। कल के मुकाबले ओमीक्रोन के मरीज 4.36 फीसदी बढ़ गए हैं।