Breaking News

दवाओं की बिक्री में मनमाने दाम वसूल रहे दुकानदार

प्रयागराज :कोरोना काल में हर तरफ मनमानी हो रही है। ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत बीमार और उनके तीमारदारों की है। दवा के दाम तक एक नहीं हैं। प्रयागराज के बालसन चौराहे के पास दवा की दुकान पर आइवरमेक्टिन की एक गोली जहां 85 रुपये में मिल रही है, वहीं मऊआइमा के मेडिकल स्टोर पर आइवरमेक्टिन की चार गोली 140 रुपये में उपलब्ध है। हिन्दुस्तान ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर कोरोना से बचाव की दवाओं के दाम की पड़ताल की।
एसआरएन के आसपास की दुकानों में पैरासिटामॉल 650 एमजी, एजिथ्रोमाइसिन, विटामिन सी और डॉक्सीसिलिन जैसी दवाएं नहीं मिल रहीं हैं। एजिथ्रोमाइसिन मिली तो 70 रुपये की तीन गोली, पैसारिटामॉल 30 रुपये की 10 गोली, विटामिन सी भी 40 रुपये की 10 गोली मिली। प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर के अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि इन दवाओं की आपूर्ति थोक विक्रेताओं के यहां से नहीं हो रही है।
बालसन चौराहे पर मेडिकल स्टोर के बाहर लाइन लगी है। ज्यादातर मरीज कोरोना संबंधित दवा लेने पहुंचे रहे। एक मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि कोरोना संबंधित कई कंपनियों की दवाइयां हैं। कई जगहों पर दाम अलग है। आइवरमेक्टिन 85 रुपये में एक गोली, एजिथ्रोमाइसिन 118 रुपया का पत्ता, विटामिन सी 500 एमजी 23 रुपये का एक पत्ता, पैरासिटामॉल 30 रुपये की 10 गोली, डॉक्सीसिलिन 118 रुपये पत्ता बिकती रही।

लीडर रोड स्थित दवा की थोक दुकानों में आइवरमेक्टिन 10 गोली 50-100 रुपये में, एजिथ्रोमाइसिन 100-300 रुपये, विटामिन सी 500 एमजी 50-70 रुपये, पैरासिटामॉल 8-25 रुपये और डॉक्सीसिलिन 40 रुपये की 10 गोली मिल रही है। दुकानदारों ने कहा कि कीमत में फर्क हो सकता है लेकिन दवाइयां लगभग मिल जा रही हैं।
झूंसी के मेडिकल स्टोर्स पर सोशल डिस्र्टेंंसग का पालन न के बराबर है। एजिथ्रोमाइसिन 23 रुपये प्रति गोली, विटामिन सी 500 एमजी 23 रुपये पत्ता, पैरासिटामॉल 500 एमजी 15 और 650 एमजी 30 रुपये पत्ता (एक पत्ते में 15 गोली) बिक रही है। डॉक्सीसिलिन 80 रुपये पत्ता दे रहे हैं।
मऊआइमा कस्बे के मेडिकल स्टोर्स पर आइवरमेक्टिन की चार गोली 140 रुपये, एजिथ्रोमाइसिन की एक गोली 22 रुपये, विटामिन सी 500 एमजी एक गोली एक से डेढ़ रुपये, पैरासिटामॉल 500 एमजी दो रुपये की एक गोली, डॉक्सीसिलिन 30 रुपये की आठ गोली मिल रही है। कस्बे व गांव की अधिकांश दुकानों पर पैरासिटामॉल, विटामिन सी, एजिथ्रोमाइसिन नहीं है।