Breaking News

थर्मल स्कैनर न ऑक्सिमीटर, शुगर-बीपी जाँच में निपट रहा कोरोना सर्वे अभियान

बांदा। 15 जुलाई तक चलने वाले स्वास्थ्य विभाग का कोरोना सर्वे अभियान महज खानापूर्ति में निपटा। सर्वे टीम घरों में दस्तक देकर सिर्फ रस्म अदायगी कर रही है। जिले में 612 टीमें लगी हैं। लेकिन किसी सर्वे टीम के पास ना तो थर्मल स्केनर है और ना ही ऑक्सीमीटर। घरों पर जाकर टीमें सिर्फ शुगर, ब्लड प्रेशर आदि मर्ज की जानकारी जुटाकर आगे बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या वालंटियर की 612 टीमें गठित की गई है। इनमें शहर में 65 टीमें डोर टू डोर सर्वे में लगाई गई हैं। सर्वे शुरू होने से पूर्व कहा गया था कि हर घर के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी जुटाई जाएगी। कोरोना लक्षण वालों की पहचान कर उनकी जांच कराई जाएगी। लेकिन टीम का सर्वे सिर्फ बुखार, खांसी, जुकाम, शुगर, ब्लड प्रेशर, टीबी, कैंसर आदि रोगों की जानकारी जुटाने तक ही सीमित रह गया। अब तक लगभग 3 लाख घरों में करीब 13 लाख लोगों की जानकारी जुटाने का दावा किया गया है। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि हर टीम को थर्मल स्कैनर और ऑक्सिमिटर उपलब्ध करा पाना मुश्किल है। जहां जरूरत होती है टीम को हर उपकरण उपलब्ध कराया जाता है। फिलहाल हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ज्यादा सक्रियता बरतने के निर्देश हैं।