Breaking News
खुजली

शरीर में अक्सर महसूस होती हो खुजली तो न करें नजरअंदाज !!

त्वचा के कुछ हिस्सों पर आमतौर पर अचानक खुजली शुरू हो जाती है. जिसके कारण स्किन पर रेडनेस, रैशेज और दाने भी निकलने लगते हैं. अमूमन ज्यादातर खुजली का कारण स्किन इंफैक्शन  होता है. लेकिन कई बार लोग खुजली की इस समस्या को आम समझकर अनदेखा करने लग जाते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि खुजली कई बार आम इंफैक्शन न होकर कुछ गंभीर बीमारियों का लक्षण  भी होती है.

इसलिए हर बार खुजली को आम परेशानी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. अगर खुजली की वजह से त्वचा का लाल पड़ जाना, पपड़ी निकलना और फुंसी जैसी समस्या देखने को मिलने लगे, तो इन लक्षणों को महज एलर्जी न मानें. ये किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है. जिसका पता लगाकर आप शुरूआत में इन बीमारियों को जड़ से खत्म करने में कामयाब हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं किन बीमारियों का संकेत देती है खुजली.

कहां फिट किया जाए श्रेयस अय्यर 3 नंबर ?

खुजली डायबिटीज का खतरा – बॉडी में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण डायबिटीज यानी मधुमेह की बीमारी होती है. वहीं डायबिटीज की शुरूआत में कई बार स्किन पर खुजली के साथ-साथ पीले रंग की फुंसिया भी निकलने लगती हैं. ऐसे में सही डाइट लेकर डायबिटीज को शुरू में ही बढ़ने से रोका जा सकता है.

सोरायसिस और एक्जिमा – सोरायासिस में हाथों और तलवों पर खुजली होना आम बात होती है. इसके साथ ही खुजली के बाद स्किन पर पपड़ी भी पड़ने लग जाती है. वहीं खुजली, छाले और पपड़ी पड़ने के लक्षण एक्जिमा नामक बीमारी के भी होते हैं. इसके साथ ही सूजन, शरीर में अकड़न और जोड़ों में दर्द की समस्या शुरू हो जाती है.

खुजली के अन्य कारण – गंभीर बीमारियों से हट कर कई बार खुजली का कारण सामान्य एलर्जी भी होती है. मसलन गहने पहनना, परफ्यूम लगाना, मेकअप जैसी कैमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करने से भी खुजली होने लगती हैं. वहीं मच्छर और खटमल जैसे कीड़े काटने की वजह से भी खुजली शुरू हो जाती है. ऐसे में खुजली को नाखून से खरोचने से बचना चाहिए.

डॉक्टर से करें संपर्क – आम खुजली का इलाज घर पर ही मॉश्चराइजर, लोशन या क्रीम लगाकर किया जा सकता है. लेकिन अगर ये खुजली एक से दो दिन में ठीक नहीं होती है, तो बिना देर किए डॉक्टर्स की सलाह आवश्य लें.